
संजीव सक्सेना
टाण्डा। मंगलवार को तहसील परिसर में अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि तहसील में समस्त न्यायालयों व कार्यालयों में भ्रष्टाचार चरम पर है। कार्यों को बिना कारण लंबित रखा हुआ है। गत 29 मार्च को इस संबंध में बार एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल द्वारा लिखित व मौखिक अवगत भी कराया गया। लेकिन किसी भी कार्य मे किसी भी तरह का सुधार नहीं हुआ। साथ ही अधिवक्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार तथा उनका शोषण किया जा रहा है। इसलिए बार एसोसिएशन ने 21 अप्रैल तक सांकेतिक रूप से न्यायिक कार्यों से विरत रहने का फैसला किया है। अधिवक्ताओं ने तहसील में भ्रष्टाचार को लेकर जमकर नारेबाजी की। अध्यक्ष सोमवीर सिंह सागर, समर सिंह चौहान, राजकुमार चौहान, खुर्शीद अहमद, पृथ्वी सैनी, अशोकपाल सिंह, जयप्रकाश सैनी, आदि मौजूद रहे।










