
- अधिवक्ता दीपक पाल पर जानलेवा हमले के विरोध में सर्वसम्मत से हड़ताल का निर्णय
हरदोई। बार एसोसिएशन हरदोई की सोमवार को प्रातः 11 बजे बैठक की अध्यक्षता बार एसोसिएशन हरदोई की एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष मनोहर लाल पाल एडवोकेट ने की, जबकि मंच का संचालन महामंत्री अनिल कुमार मिश्रा (बहोरवा) एडवोकेट ने किया।
बैठक में रविवार की रात्रि अधिवक्ता दीपक पाल पर हुए प्राणघातक हमले को लेकर गहरा रोष व्यक्त किया गया। आम सभा में उपस्थित अधिवक्ताओं ने कहा कि घटना ने अधिवक्ता समाज की सुरक्षा पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े कर दिए हैं। सदस्यों ने मांग करी कि मामले में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक अधिवक्ताओं का शांतिपूर्ण संघर्ष जारी रहेगा। सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि बार एसोसिएशन हरदोई के सभी सदस्य अनिश्चितकालीन रूप से न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे। हड़ताल की घोषणा के बाद अधिवक्ताओं ने चक्का जाम किया व पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए। जो सही आरोपी हैं उनकी गिरफ्तारी न करके फर्जी निर्दोश की गिरफ्तारी शहर कोतवाल कर रहे हैं। वादी घायल अधिवक्ता ने बताया रंजना होटल का मालिक अनुराग शुक्ला और उसके कर्मचारियों ने हमला किया लेकिन पुलिस उन्हें बचाने में लगी हैं इस बात से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने हड़ताल के बाद चक्का जाम किया। कहा गिरफ्तारी न होने तक हड़ताल जारी रहेगी।
बैठक में अध्यक्ष रामेन्द्र सिंह तोमर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता व राम सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष प्रशान्त मिश्रा ‘सत्यम’, संयुक्त मंत्री प्रतिमा मिश्रा, अमित कुमार शर्मा, वीरेन्द्र कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष राम प्रताप यादव सहित वरिष्ठ व कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य तथा विशेष आमंत्रित सदस्य उपस्थित रहे। अधिवक्ताओं ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई कर दोषियों को गिरफ़्तार करने की मांग की, ताकि न्यायिक कार्य सामान्य रूप से पुनः प्रारम्भ हो सके।
यह भी पढ़ें : Jhansi : टैक्स चोरी में व्यापारी को राहत देने पर घूस लेने वाले अफसर बुरी तरह फंसे












