
बंथरा, लखनऊ। थाना क्षेत्र में बीती 11 अक्टूबर को दिनदहाड़े हुए एक 11वीं की छात्रा (17 वर्ष )से सामूहिक दुष्कर्म मामले में बंथरा पुलिस को गुरुवार देर रात 25 हजार रुपए के इनामी तीसरे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस ने हरौनी चौकी के भटगांव पांडेय इलाके में मुठभेड़ के बाद आरोपी राजेंद्र उर्फ बाबू कश्यप को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पैर में गोली लगी है।
पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने बताया कि भटगांव पांडेय से हुलास खेड़ा जाने वाले मार्ग पर बंथरा पुलिस रात्रि करीब 11:30 बजे जब चेकिंग कर रही थी इसी दौरान उन्हें एक युवक पैदल आता दिखाई दिया पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर जब युवक वापस मुड़कर भागने लगा तो पुलिस ने उसका पीछा किया इस दौरान युवक ने पुलिस पर फायर झोंक दिया जवाबी फायरिंग में पुलिस ने युवक के पैर में गोली मारकर उसे दबोच लिया।
मौके पर बंथरा थाना प्रभारी राणा राजेश कुमार सिंह सहित भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा। आरोपी को कब्जे में लेकर इलाज के लिए भेजा गया है। दो आरोपी शिवा उर्फ छोटू व विशाल गुप्ता अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर हैं जबकि घटना के दूसरे दिन पुलिस ने दो आरोपियों ललित कश्यप व मेराज खान को गिरफ्तार कर लिया था।
क्या है घटना?
बीती 11 अक्टूबर को थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 17 वर्षीय किशोरी जब थाना क्षेत्र के ही एक गांव में ब्याही अपनी बड़ी बहन के ससुराल बहन से मिलने के लिए जा रही थी रास्ते में जब वह हरौनी कस्बे में स्थित पेट्रोल पंप के समीप अपने एक मित्र से बात करते हुए एक बाग के अंदर चली गई इसी दौरान मौका पाकर पांच आरोपियों ने मौके पर किशोरी के साथी को मारपीट कर भाग दिया और किशोरी के साथ जबरन दुष्कर्म जैसी जघन्य आपराधिक घटना को अंजाम दे डाला।
इस अपराधिक घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी पाकर फौरन ही हरकत में आई पुलिस द्वारा आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर उसी रात्रि दो आरोपियों में एक को हाफ एनकाउंटर व दूसरे को ऐसे ही गिरफ्तार किया था। जबकि गुरुवार देर रात भी एक आरोपी को हाफ एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी हरौनी गांव के ही निवासी हैं। सभी आरोपी पहले भी जुआं मारपीट जैसी घटनाओं में शामिल रहते थे।
यह भी पढ़े : ‘राजनीति करने ना आएं… हम योगी सरकार से खुश हैं…’, हरिओम के घर पहुंचे राहुल गांधी, परिवार से मिलने से किया मना












