
वृंदावन, मथुरा: बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के दौरान श्रद्धालु और सुरक्षा गार्ड के बीच झड़प हो गई। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वृंदावन का बांके बिहारी मंदिर इन दिनों जंग का मैदान बनता जा रहा है। ज्ञात हो कि बीते मंगलवार को भी मंदिर में दिल्ली के एक श्रद्धालु और सुरक्षा गार्ड के बीच झड़प हुई थी।
सोमवार को एक बार फिर सुरक्षा गार्ड और महिला श्रद्धालु के बीच झड़प हुई, जो पुलिस की मौजूदगी में हुई। वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर में निजी सुरक्षा गार्ड और श्रद्धालुओं के बीच हुई मारपीट का वीडियो कई सवाल खड़े करता है – आखिरकार सुरक्षा कर्मी और पुलिस की मौजूदगी में बार-बार इस तरह की घटनाएँ क्यों घटित हो रही हैं।
बांके बिहारी चौकी प्रभारी ने बताया कि झड़प में शामिल परिवार दिल्ली के शालीमार बाग निवासी अशोक, दिव्या आदि थे, जिन्हें गार्ड ने जल्दी दर्शन कराने के लिए धकेला। इसके बाद मामला बिगड़ गया और झड़प में बदल गया।
फिलहाल पुलिस के पास किसी भी पक्ष से कोई शिकायत नहीं आई है।
ये भी पढ़ें: Jhansi : खेत में काम करते समय किसान की मौत, परिवार में पसरा मातम
Jhasi : हिस्ट्रीशीटर फिरोज से पुलिस की मुठभेड़, घायल आरोपी गिरफ्तार