बैंक हॉलिडे अलर्ट : जुलाई में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक…छुट्टियों की पूरी लिस्ट देखें और रखें तैयारी

नई दिल्ली: अगर आपके पास बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है जैसे कैश जमा करना, पासबुक अपडेट कराना, लॉकर एक्सेस करना या KYC अपडेट तो यह खबर आपके काम की है. हर महीने की तरह जुलाई 2025 में भी कई दिन बैंक बंद (Bank Holidays in June 2025) रहेंगे. कुछ छुट्टियां वीकेंड की हैं, जबकि कुछ अलग-अलग राज्यों में होने वाले  त्योहारों की वजह से हैं. ऐसे में अगर आप कोई जरूरी लेन-देन की प्लानिंग कर रहे हैं, तो अभी से पता कर लें कि जुलाई में कब-कब बैंक बंद (Bank Holiday July 2025) रहेंगे.

जुलाई में कुल 13 दिन बैंक बंद

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की बैंक हॉलिडे लिस्ट (RBI Bank Holiday List) के मुताबिक, जुलाई में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे, जिसमें वीकेंड की छुट्टियां भी शामिल हैं. लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि हर राज्य में छुट्टियां एक जैसी नहीं होतीं. इसलिए आपको ये चेक करना जरूरी है कि आपके शहर में बैंक किस दिन बंद (List of Bank Holidays in July 2025)रहेगा.

वीकेंड की वजह से कई दिन बैंकों में छुट्टियां

जुलाई 2025 में वीकेंड की वजह से भी कई दिन बैंक बंद (July 2025 Bank Holidays)रहेंगे. हर हफ्ते के रविवार को तो बैंक बंद होते ही हैं, इसके अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंकिंग सर्विसेज बंद रहती हैं. इस महीने 6 जुलाई, 13 जुलाई, 20 जुलाई और 27 जुलाई को रविवार की छुट्टी रहेगी.

वहीं 12 जुलाई को दूसरा शनिवार और 26 जुलाई को चौथा शनिवार होने की वजह से उन दिनों भी बैंक बंद (July Bank Holidays List) रहेंगे. अगर आप इन तारीखों के आसपास कोई जरूरी बैंकिंग काम करने की सोच रहे हैं, तो इसे पहले ही निपटा लेना बेहतर रहेगा.

आपके शहर में बैंक कब-कब बंद रहेंगे?

जुलाई 2025 में कुछ राज्य में मनाए जाने वाले खास त्योहारों के चलते भी बैंक बंद रहेंगे. ये छुट्टियां सभी राज्यों में लागू नहीं होंगी, बल्कि केवल उन्हीं जगहों पर बैंक बंद रहेंगे जहां ये त्योहार मनाए जाते हैं.यहां देखें जुलाई में बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट:

  • 3 जुलाई 2025 (गुरुवार) को खारची पूजा के मौके पर अगरतला (त्रिपुरा) में बैंक बंद रहेंगे.
  • 5 जुलाई 2025(शनिवार) को गुरु हरगोबिंद जी की जयंती के कारण जम्मू और श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) में बैंकिंग सर्विस बंद रहेंगी.
  • 14 जुलाई 2025(सोमवार) को बेह देइनखलाम त्योहार की वजह से शिलॉन्ग (मेघालय) में बैंक बंद रहेंगे.
  • 16 जुलाई 2025(बुधवार) को हरेला पर्व के अवसर पर देहरादून (उत्तराखंड) में बैंकिंग कामकाज नहीं होगा.
  • 17 जुलाई 2025(गुरुवार) को यू तिरोत सिंह की पुण्यतिथि पर शिलॉन्ग (मेघालय) में बैंक बंद रहेंगे.
  • 19 जुलाई 2025(शनिवार) को केर पूजा के कारण अगरतला (त्रिपुरा) में बैंकिंग सर्विस उपलब्ध नहीं होंगी.
  • 28 जुलाई 2025(सोमवार) को द्रुकपा त्शे-जी मनाए जाने के चलते गंगटोक (सिक्किम) में बैंक बंद रहेंगे.

बता दें कि ये सभी छुट्टियां अलग-अलग राज्यों के लिए हैं, इसलिए आपके शहर में बैंक खुले भी हो सकते हैं.इन छुट्टियों का असर सिर्फ उन्हीं राज्यों में पड़ेगा जहां यह त्योहार मनाए जाते हैं. बाकी जगहों पर बैंक खुले रहेंगे. ऐसे में जरूरी है कि बैंक विजट से पहले छुट्टी की लिस्ट एक बार जरूर चेक कर लें.

क्या छुट्टी के दिन ऑनलाइन बैंकिंग काम करेगी?

जी हाँ, बैंक की छुट्टी वाले दिन भी आप नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, ATM, और UPI के जरिए ज्यादातर सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन NEFT और RTGS जैसे कुछ ट्रांजैक्शन प्रोसेसिंग में थोड़ा समय लग सकता है.चेक क्लीयरेंस, ड्राफ्ट रिक्वेस्ट, KYC अपडेट, या एकाउंट क्लोजिंग जैसे कामों के लिए फिजिकल विजिट की जरूरत पड़ती है. इसलिए छुट्टियों से पहले ही ये सारे जरूरी काम निपटा लेना समझदारी है.

बैंक हॉलिडे लिस्ट चेक करना जरूरी

अक्सर लोग ये सोचते हैं कि ऑनलाइन बैंकिंग है, तो छुट्टियों का कोई असर नहीं होगा. लेकिन कुछ ऐसे बैंकिंग काम होते हैं जो बिना बैंक जाए पूरे नहीं होते.इसलिए अगर आप पैसे से जुड़ी किसी प्लानिंग में हैं चाहे वो लोन हो, फिक्स्ड डिपॉजिट हो, कैश डिपॉजिट हो या कोई चेक  तो RBI की बैंक हॉलिडे लिस्ट चेक कर लेना ही बेहतर है. इससे आप फालतू की भागदौड़ से बच जाएंगे.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप भारत-कनाडा के रिश्तों में जमी बर्फ पघली पठानकोट में अपाचे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग