
- महीनों से दर्जनों खाता धारक क्राइम ब्रांच थाना और बैंक का चक्कर लगा रहे हैं
करछना, प्रयागराज। जमुनापार के विभिन्न बैंक शाखाओं में साइबर अपराधियों द्वारा सीधे-साधे खाता धारकों के खातों में कुछ रकम डाले जाने से बैंक कर्मियों द्वारा साइबर अपराधियों की चाल समझ कर बैंक कर्मी खाते को होल्ड कर दिये जाने से उपभोक्ता खाताधारक क्राइम थाना और बैंकों का महिनों से चक्कर लगा रहे हैं ना तो वह अपना पैसा जमा कर पा रहे हैं ना ही वह अपने खाते से पैसा निकाल पा रहे हैं ऐसी स्थिति में करछना तहसील के विभिन्न बैंक शाखों में दर्जनों लोगों के खाते होल्ड कर दिए गए जिससे उपभोक्ताओं को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
करछना तहसील क्षेत्र के कटका गांव निवासी इंद्र कुमार अवस्थी ने बताया कि उनका खाता फिनो बैंक नैनी शाखा में 3 सितंबर को कहीं से कुछ पैसे खाते में आने के कारण संदेहास्पद लगने के साइबर अपराधियों की चाल समझकर बैंक कर्मियों ने खाते को होल्ड लगा दिया है जिससे पैसे का लेनदेन नहीं कर पा रहा है साधु कुटी करछना निवासी मनोज कुमार यादव का खाता बैंक ऑफ बड़ौदा में है बताया कि उनके खाते में 2 महीने पहले से होल्ड कर दिया गया है।
उनके खाते में कहीं से कुछ रुपए किसी ने डाल दिया था तब से खाता होल्ड है सोनाई गांव निवासी कुंवर सिंह ने बताया कि नवंबर माह में उनके खाते में ₹1000 कहीं से आया उसके बाद से उनका खाता होल्ड कर दिया गया है खाता ठीक करवाने के लिए बैंक कर्मी उपभोक्ताओं को क्राइम ब्रांच थाने भेजते हैं और वहां जाने पर उपभोक्ताओं को बैंक वापस भेज दिया जाता है ऐसी स्थिति में उपभोक्ता बैंक और क्राइम ब्रांच थाने के बीच महीनों से चक्कर लगा रहे हैं जिससे खाता धारकों में बेहद आक्रोश पनप रहा है।