‘भारत में T20 वर्ल्ड कप के मैच नहीं खेलेगा BAN’, बांग्लादेश के कार्यवाहक खेल मंत्री ने कही बेतुकी बात

मुस्तफिजुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रिलीज करने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) सक्रिय हो गया है। बांग्लादेश के कार्यवाहक खेल मंत्री आसिफ नजरूल ने फेसबुक पोस्ट के जरिए घोषणा की कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश की पूरी टीम भारत में मैच नहीं खेलेगी। उनका कहना है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड की “हिंसक सांप्रदायिक नीति” और हाल की घटनाओं के मद्देनजर खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं हो सकती।

आसिफ नजरूल ने लिखा कि उन्होंने BCB से कहा है कि ICC के सामने अनुरोध किया जाए कि बांग्लादेश के मैच श्रीलंका में करवाए जाएं। उन्होंने मुस्तफिजुर रहमान के KKR द्वारा रिलीज किए जाने की भी निंदा की।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाला है। बांग्लादेश की टीम का पहला मुकाबला 7 फरवरी को वेस्टइंडीज से, 9 फरवरी को इटली से, 14 फरवरी को इंग्लैंड से और 17 फरवरी को नेपाल से होना है। टीम के तीन मैच कोलकाता और एक मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तय हैं। टूर्नामेंट से एक महीने पहले ICC द्वारा इस मांग को मान्यता मिलने की संभावना कम बताई जा रही है।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और खेल मंत्रालय की यह पहल खिलाड़ियों की सुरक्षा और राजनीतिक तनाव को ध्यान में रखकर की गई है, जो क्रिकेट और अंतरराष्ट्रीय कूटनीति के लिए चर्चा का विषय बन सकती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें