
- जमात के साथ गठबंधन को ‘आत्मघाती फैसला’ मानता है एक गुट
Bangladesh Election : बांग्लादेश में आगामी आम चुनाव से पहले नेशनल सिटीजन पार्टी (एनसीपी) में अंदरूनी विवाद और असंतोष चरम पर पहुंच गया है। 12 फरवरी को होने वाले इस महत्वपूर्ण जनादेश की तैयारियों के बीच, पार्टी में टूट की खबरें सुर्खियों में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कट्टरपंथी जमात-ए-इस्लामी के साथ गठबंधन को लेकर एनसीपी के कई नेताओं में भारी आक्रोश व्याप्त है, जिसके कारण 14 केंद्रीय नेताओं ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
बांग्लादेशी मीडिया का दावा है कि पार्टी के अंदर एक समूह जमात के साथ गठबंधन को ‘आत्मघाती फैसला’ मानता है। इस फैसले का विरोध करने वाले नेताओं का मानना है कि यह निर्णय पार्टी के मूल विचारधारा के खिलाफ है और इससे पार्टी का भविष्य संकट में पड़ सकता है। इस वजह से, पार्टी से इस्तीफों का सिलसिला शुरू हो गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई बड़े नेताओं ने इस गठबंधन का कड़ा विरोध किया है। इन नेताओं का कहना है कि जुलाई 2024 के प्रदर्शन और जनता के संघर्ष के दौरान, एनसीपी ने जो उम्मीदें और वादे किए थे, उन्हें पूरा नहीं किया गया है। इसीलिए, पार्टी के कई वरिष्ठ नेता अब अपने पद छोड़ने का मन बना चुके हैं।
जुलाई 2024 के प्रदर्शनों में शामिल लोगों और उनके परिजनों का कहना है कि जब से पार्टी ने जमात के साथ समझौता किया है, तब से उसकी विश्वसनीयता खत्म हो गई है। उनका आरोप है कि सरकार ने उनके वादों को पूरा नहीं किया और पार्टी की विश्वसनीयता दिन-ब-दिन गिरती जा रही है।
एनसीपी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि इस समय पार्टी के अंदर दो खास लोगों ने यह फैसला लिया है, जिसने केंद्रीय नेतृत्व को किनारे कर दिया है। इससे पार्टी के अंदर गहरी खींचतान शुरू हो गई है। कई नेताओं ने अपना असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि यदि वे इस्तीफा नहीं देते, तो पार्टी के अन्य नेताओं का भी इस्तीफा देना तय है।
यह आंतरिक कलह उस वक्त सामने आई है जब पार्टी ने कई सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है या चर्चा में है। कई उम्मीदवारों ने भी इस्तीफा दिया है, जिससे आगामी चुनाव की रणनीति पर असर पड़ने की आशंका है।
यह भी पढ़े : शाहरुख खान गद्दार तो शेख हसीना पर क्या कहेंगे? आप नेता संजय सिंह बोले- अब PM मोदी के देशद्रोही होने पर उठे सवाल!















