
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं, लेकिन बांग्लादेशी क्रिकेट टीम के भारत में खेलने को लेकर संशय बरकरार है। सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए बांग्लादेश ने अपने मैच भारत में खेलने से इनकार कर दिया और ICC को पत्र लिखकर मुकाबले श्रीलंका में शिफ्ट करने की मांग की है।
हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो इस संभावना को कम ही आंका जा रहा है। बीसीसीआई और ICC मिलकर भारत में ही दूसरे वेन्यू पर विचार कर रहे हैं। इस दिशा में तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (TNCA) और केरल क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) से संपर्क किया गया है, ताकि बांग्लादेश के मैच चेन्नई और तिरुवनंतपुरम में शिफ्ट किए जा सकें।
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में कुल 7 मैच खेले जाने की संभावना है, जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया का सुपर 8 मैच भी शामिल हो सकता है। TNCA के अधिकारियों ने ICC और BCCI को भरोसा दिया है कि उनके पास आठ पिचें उपलब्ध हैं और वे मैचों की मेजबानी करने में सक्षम हैं।
बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप 2026 में ग्रुप सी में रखा गया है। उनका पहला मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ 7 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में है, इसके बाद 9 और 14 फरवरी को इटली और इंग्लैंड से मुकाबले हैं। 17 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में नेपाल के खिलाफ उनका आखिरी ग्रुप मैच तय है। अब इस शेड्यूल में संभावित बदलाव की जानकारी कुछ दिनों में सामने आएगी।















