Bangladesh: प्रदर्शनकारियों ने SC को घेरा तो मुख्य चीफ जस्टिस ओबैदुल हसन ने दिया इस्तीफा

बांग्लादेश में प्रदर्शनकारी छात्रों ने अब सुप्रीम कोर्ट को निशाना बनाया है। साथ ही मांग की है कि चीफ जस्टिस के साथ-साथ सभी जज इस्तीफा दे दें। अनगिनत प्रदर्शनकारियों ने संसद के बाद अब सुप्रीम कोर्ट को घेर लिया है। जिसके बाद मजबूर होकर चीफ जस्टिस ने अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है।

बता दें बांग्लादेश में शनिवार को फिर से विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। प्रदर्शनकारियों ने संसद के बाद अब ढाका में सुप्रीम कोर्ट को घेर लिया है। साथ ही चीफ जस्टिस के साथ-साथ सभी जजों को एक घंटे के अंदर इस्तीफा देने को कहा है। वहीं प्रदर्शनकारियों का प्रदर्शन बढ़ने लगा तो चीफ जस्टिस ओबैदुल हसन ने न्याय व्यवस्था के प्रमुख पद से इस्तीफा देने का फैसला कर लिया है।

बता दें कि प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी थी कि अगर जज और चीफ जस्टिस ओबैदुल हसन इस्तीफा नहीं देते हैं तो वे उनके आवासों पर धावा बोल देंगे। वहीं बांग्लादेश में हुए भयंकर विरोध प्रदर्शनों के बाद शेख हसीना को भी मजबूर होकर प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। साथ ही सुप्रीम कोर्ट के बाकी जज भी इस्तीफा दे सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें