बांग्लादेश के सेनाध्यक्ष जनरल वेकर-उज-जमान ने रात को बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) अध्यक्ष खालिदा जिया से मुलाकात की। बीएनपी मीडिया सेल के सदस्य सायरुल कबीर खान ने कहा, सेना प्रमुख अपनी पत्नी के साथ बीती रात करीब साढ़े आठ बजे बीएनपी प्रमुख के गुलशन निवास फिरोजा पहुंचे।
ढाका ट्रिब्यून समाचार पत्र की खबर के अनुसार खालिदा जिया के सुरक्षा मामलों के सलाहकार मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) फजले इलाही अकबर ने सेना प्रमुख और उनकी पत्नी का स्वागत किया। सायरुल ने कहा कि 40 मिनट की शिष्टाचार मुलाकात के दौरान चर्चा मुख्य रूप से पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के स्वास्थ्य के इर्द-गिर्द घूमती रही। उन्होंने कहा कि सेना प्रमुख ने खालिदा का हालचाल पूछा और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।