अपना शहर चुनें

बैंकाक : बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने की ओली से मुलाकात

काठमांडू। बैंकाक में नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुलाकात हुई है। बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई है।

यह मुलाकात अब से थोड़ी देर पहले स्थानीय समय अनुसार अपराह्न 4 बजे बैंकाक के होटल मैंडरिन ओरियंटल में मुलाकात हुई है। दोनों नेताओं के बीच करीब 20 मिनट तक वार्ता होने की जानकारी प्रधानमंत्री ओली के प्रमुख सलाहकार विष्णु रिमाल ने दी है।

नेपाल की तरफ से इस बैठक में प्रधानमंत्री ओली के अलावा विदेश मंत्री डॉ. आरजू राणा देउबा, ओली के प्रमुख सलाहकार विष्णु रिमाल, आर्थिक सलाहकार डॉ. युवराज खतिवड़ा, मुख्य सचिव एकणारायण अर्याल और विदेश सचिव अमृत राई मौजूद रहे।

इसी तरह भारत की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी के अलावा विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा, विदेश सचिव विक्रम मिस्री मौजूद रहे।

मोदी और ओली के बीच यह दूसरी बार वार्ता हुई है। इससे पहले सितंबर 2024 में न्यूयॉर्क में हुई थी। मुलाकात जब दोनों नेता संयुक्त राष्ट्र महासभा में सहभागी होने गए थे। ओली को सत्ता संभाले 8 महीने होने के बावजूद अब तक भारत भ्रमण पर नहीं बुलाया गया है।

खबरें और भी हैं...

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर