बांदा : पुलिस के सामने युवक ने खुद को गोली से उड़ाया

प्रेम-प्रसंग के चलते युवक ने की खुदकुशी

युवती समेत चार के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज

भास्कर न्यूज

बांदा। प्रेम-प्रसंग के चलते दवा कंपनी के एमआर ने पुलिस के सामने ही तमंचे से सीने में गोली मारकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने घटनास्थल से आत्महत्या में प्रयुक्त तमंचा समेत दो अलग-अलग तारीखों का लिखा कथित सुसाइड नोट बरामद किया है। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल के नमूने लेते हुए फोटो व वीडियो ग्राफी आदि की। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने कथित प्रेमिका समेत चार के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली।

कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गौर गांव निवासी प्रखर मिश्रा उर्फ राघव (26) पुत्र रमानाथ मिश्रा यहां एक प्रतिष्ठित दवा कंपनी का प्रतिनिधि था। वह शहर कोतवाली क्षेत्र के कटरा में धीरू रस्तोगी के मकान में किराए पर रहता था। करीब चार दिनों से उसके किराये के कमरे के बाहर ताला लगा था। शनिवार सुबह पड़ोसियों को उसके घर का ताला खुला देखा। शुक्रवार की रात आधी रात प्रखर ने अपने दोस्त मनी और विवेक को सुसाइड नोट भेजा था। शनिवार को सुबह मोबाइल फोन पर मैसेज पढ़ने के बाद उसके दोस्त सुबह साढ़े छह बजे उसके घर पहुंच गए और मोहल्लेवासी भी जुट गए। आवाज देने पर उसने दरवाजा नहीं खोला। घर के बाहर खड़े दोस्त विवेक को फोन करते हुए प्रखर ने दरवाजा खोलने से मना कर दिया। अनहोनी की आशंका पर पड़ोसियों ने यूपी-112 को फोन पर सूचना दी। खबर मिलने पर यूपी-112 पुलिस मौके पर पहुंच गई और दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। पुलिस कर्मी दरवाजा खुलवाने का प्रयास कर ही रहे थे तभी कमरे के अंदर से गोली चलने की आवाज सुनाई दी। पड़ोसियों की मदद से पुलिस कर्मी दरवाजा तोड़ कर कमरे के अंदर पहुंचे। पुलिस ने उसे कमरे के अंदर तखत के बगल में जमीन पर खून से लथपथ शव पड़ा देखा। शव के नजदीक पर पुलिस ने 315 बोर तमंचा व कारतूस का खोखा बरामद किया। खबर मिलने पर कुछ देर बाद अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र, सीओ सिटी राकेश सिंह, कोतवाली निरीक्षक राजेंद्र सिंह राजावत व चौकी प्रभारी ने घटनास्थल आ गए। जांच के दौरान पुलिस ने कमरे के अंदर नोटपैड में दो अलग-अलग तारीखों के कथित सुसाइड नोट बरामद किए।

फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल के नमूने लिए हैं। फोटो व वीडियोग्राफी आदि की गई। एक में उसने खुद को परेशान होना व पड़ोस की एक लड़की की वजह से खुदकुशी करने का जिक्र किया है। जबकि दूसरे में उसने माता, पिता, भाई बहन की कोई गलती न होने व मोहल्ले के दो दोस्तों मनी धुरिया व विवेक के नाम भी लिखे हैं। पुलिस अधिकारियों ने पड़ोसियों व दोस्तों से घटना के बारे में पूछताछ की। फौरीतौर पर पुलिस प्रेम-प्रसंग के चलते खुदकुशी मान रही है। उधर, कोतवाली प्रभारी राजेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि मृतक के भाई शिखर मिश्रा की तहरीर पर युवती समेत चार के विरुद्ध धारा 306 आईपीसी के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। घटना की जांच की जा रही है।

फेसबुक पर लिखा था गुडबाय

गोली मारकर खुदकुशी करने वाले दवा प्रतिनिधि प्रखर मिश्रा उर्फ राघव ने रात को अपनी फेसबुक आईडी में ‘गुबबाय’ की पोस्ट डाली थी। जिसे देखकर कुछ लोगों ने उससे कई बार पूछा भी। प्रखर के दोस्त मनी और विवेक के मुताबिक शनिवार को सुबह सुबह यूपी-112 ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, तभी उसने खुद को गोली मार ली। बताया कि गोली मारने से पहले उसने फांसी लगाने की भी कोशिश की थी। लेकिन छत की ऊंचाई कम होने की वजह से फांसी नहीं लगाई।

एंबुलेंस आई देरी से, घर के बाहर पड़ा रहा शव

गोली मारकर आत्महत्या करने के बाद प्रखर मिश्रा का शव एंबुलेंस के इंतजार में देर तक घर के बाहर पड़ा रहा। शनिवार को सुबह आत्महत्या की जानकारी होने पर अपर एसपी समेत सीओ व कोतवाली प्रभारी मौके पर पहुंच गए। फोरेसिंक टीम ने घटनास्थल के नमूने और फोटो व वीडियोग्राफी आदि की। इस दौरान शव कमरे के अंदर पड़ा रहा। पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाने के लिए घर के बाहर रखवा दिया। लेकिन एंबुलेंस के देरी से आने पर घर के बाहर शव लगभग एक घंटा तक पड़ा रहा।

पुलिस व दोस्त चाहते तो बच जाती जान

दवा प्रतिनिधि प्रखर मिश्रा की आत्महत्या के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। आसपास के लोगों का मानना है कि यूपी-112 और उसके दोस्त चाहते तो प्रखर की जान बचा सकते थे। लेकिन दोस्त और पुलिस ऐसा करने में नाकाम रहे। लोगों का कहना है कि फेसबुक पर प्रखर की पोस्ट पढ़ने के बाद शनिवार को सुबह उसके दोस्त मनी और विवेक घर आ गए। कुछ ही देर बाद यूपी-112 पहुंच गई। प्रखर ने इस दौरान घर के बाहर खड़े दोस्त से फोन पर बात की और दरवाजा खोलने से मना कर दिया। लोगों का मानना है कि पुलिस और दोस्त समय रहते दरवाजा तोड़कर कमरे में पहुंच जाते तो शायद प्रखर जिंदा होता।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें