Banda : दबंगों की पिटाई से युवक की मौत, शव रखकर परिजनों ने किया हंगामा

  • युवक को घर से बुलाकर अपने साथ ले गए थे दबंग
  • बबेरू रोड़ खेत सिंह खगार चौराहे पर हुई थी घटना

Banda : दोस्तों ने युवक को घर से बुला कर हाकी और रॉड से मारपीट कर घायल कर दिया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस कार्रवाई न होने से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने शव रखकर बांदा-बबेरू मार्ग पर जाम लगाने का प्रयास करते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना पाकर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया। तीन लोग फरार है।

देहात कोतवाली क्षेत्र के गुरेह गांव के मजरा साहदी पुरवा निवासी प्रेमचंद्र प्रजापति (21) पुत्र बृजबिहारी प्रजापति बुधवार की रात अपने घर पर था। उसका साथी साहिल घऱ् आया और उसे अपने साथ बबेरू रोड स्थित खेत सिंह खंगार चौराहा ले गया। पांच लोगों ने बेरहमी के साथ हाकी और लोहे की राड से पीट कर मरणासन्न कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल प्रेम को जिला अस्पताल से झांसी रेफर कर दिया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे ग्वालियर भेज दिया। यहां पर भी उसे होश नहीं आया।

परिजनों ने उसे सैफई मेडिकल कालेज (इटावा) में भर्ती कराया। रविवार को उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन शव लेकर गांव आ गए। मृतक के भाई लखन प्रजापति ने बताया कि पिता ने प्रजांल गुप्ता, गोलू ठाकुर, साहिल सिंह समेत दो अज्ञात के खिलाफ देहात कोतवाली में तहरीर दी। सीसीटीवी फुटेज में युवरज और सत्यम का नाम सामने आया। मंगलवार को उसका अंतिम सस्कार करना था। पुलिस के कार्रवाई न करने से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने बांदा-बबेरू मार्ग पर शव कर जमकर हंगामा मचाया। जाम लगाने का प्रयास किया।

सूचना पाकर सहायक पुलिस अधीक्षक मेविस टॉक और देहात कोतवाली प्रभारी सीपी तिवारी मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। किसी तरह मामले को शांत कराया। सहायक पुलिस अधीक्षक का कहना है कि प्राजंल गुप्ता व सत्यम को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा शराब ठेका कर्मी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।मारपीट में युवक की हुई मौत के मामले सहायक पुलिस अधीक्षक मोविस टाक ने बताया कि फरार चल रहे तीन आरोपितो को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं। पुलिस टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी। लेकिन आरोपी फरार हो गए। जल्दी ही फरार चल रहे आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।

अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासभा फोरम राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल प्रजापति की अगुवाई में मंगलवार को टीम सदस्य देहात कोतवाली क्षेत्र के गुरेह गांव के मजरा सहदी पुरवा पहुंचे। पीड़ित परिवार से मुलाकात करते हुए न्याय और दोषियों को गिरफ्तारी व आर्थिक मदद दिलाने का भरोसा दिया। टीम सदस्यों ने दो दिन का अल्टीमेटम देकर आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इस मौके पर गौरीशंकर प्रजापति नन्ना, आलोक दक्ष, अशोक प्रजापति, प्रदीप कुमार, पुनीत कुमार प्रजापति आदि शामिल रहे। इसी तरह सपा छात्र सभा राष्ट्रीय सचिव प्रमोद गुप्ता की अगुवाई में प्रतिनिधि मंडल ने परिजनों से मुलाकात करते हुए न्याय के साथ आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया। इस मौके पर उमेश यादव समेत तमाम सपाई शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें