Banda : मंदिरों में माथा टेककर युवा बोले हैप्पी न्यू ईयर

  • फूलों व गुलदस्तों के साथ चला मुबारकबाद का सिलसिला
  • होटल, रेस्टोरेंटों में देर रात तक चल न्यू ईयर पार्टी का दौर

Banda : समूचे जिले में बुधवार की देर रात से ही लोगों के ऊपर नए साल का खुमार सिर चढ़ बोला। युवाओं ने पूरे जोशोखरोश के साथ नए साल का जश्न मनाया। तो महिलाएं, बुजुर्ग व बच्चे भी इसमें पीछे नहीं रहे। देर रात तक शहर के प्रमुख चौराहों से लेकर होटल व रेस्टोरेंटों में नए साल की पार्टियों का दौर चलता रहा। घड़ी में बारह बजते ही नए साल का स्वागत किया गया। लोगों ने आतिशबाजी करके नए साल की खुशियां मनाई। नए साल की नई सुबह में शहर के मंदिरों में खासी भीड़ देखने को मिली। लोगों ने पहले भगवान का आशीर्वाद लिया और बाद में अपने चाहने वालों को नए साल की मुबारकबाद दी।
गुरुवार की सुबह नए साल की नई ऊर्जा लेकर आई। जहां युवाओं ने नए का साल स्वागत देर रात तक न्यू ईयर पार्टियों के जरिए किया तो वहीं महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों ने इंटरनेट व फोन को नए साल की बधाई देने का सहारा बनाया।

बुधवार की रात लोगों की निगाह घड़ी की सुई पर अटकी रही और जैसे ही घड़ी में 12 बजे लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लोगों ने पुराने साल का विदाई दी और नए साल का जोरदार स्वागत किया। सुबह शहर के महेश्वरी देवी मंदिर, काली देवी मंदिर, संकटमोचन और करियानारे के हनुमान मंदिर सहित सभी प्रमुख मंदिरों में महिलाओं, बच्चों व युवाओं की भीड़ उमड़ने लगी। लोगों ने नए साल पर भगवान ने अपने व अपने चाहने वालों के लिए आशीर्वाद लिया। फिर शुरू हुआ एक दूसरे को नए साल की बधाई देने का सिलसिला।

नए साल को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। युवाओं ने एक दूसरे को गिफ्ट, गुलाब का फूल व गुलदस्ता देकर नए साल की मुबारकबाद दी। दूर रहने वाले रिश्तेदारों को फोन व इंटरनेट के जरिए नए साल की बधाई दी। वहीं सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में भी अफसरों व सहकर्मियों को हैप्पी न्यू ईयर बोल कर ही काम की शुरूआत की गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें