योग प्रशिक्षक ने कर्मचारियों को सिखाए योग
भास्कर न्यूज
बांदा। खंड विकास अधिकारी कार्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के लिए योगा फार ह्यूमैनिटी नवीन थीम के साथ अमृत योगा सप्ताह का शुभारंभ हुआ। शिविर में क्षेत्रीय विधायक समेत एसडीएम व अन्य कर्मचारियों ने भागीदारी करते हुए योगाभ्यास किया।
योग कार्यक्रम के शुभारंभ पर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय पंचमपुर योग प्रशिक्षक राधारमण तिवारी ने सप्ताह भर चलने वाले योग के संचालन की व्यवस्था की। उन्होंने इस दौरान लोगों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर स्वास्थ्य लाभ लेने का अनुरोध किया। बताया कि 21 जून तक चलने वाले आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की व्यापक प्रचार प्रसार के लिए विभिन्न स्थानों, सरकारी दफ्तरों, स्कूल, कॉलेजों, इसके अलावा ग्राम पंचायतों, तहसील व ब्लाक स्तर पर प्रशिक्षित योगाचार्यों के माध्यम से योगाभ्यास के शिविर भी संचालित किए गए जा रहे हैं। जिसमें जन सामान्य को योग क्रियाओं से लाभ के प्रति जागरूक कराया गया है। शिविर में क्षेत्रीय विधायक ओममणि वर्मा, एसडीएम, तहसीलदार समेत सभी ब्लाक स्तरीय अधिकारी व प्रभारी चिकित्साधिकारी अंजलि मिश्रा आदि ने भागीदारी की।