दैनिक भास्कर न्यूज
बांदा। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की पीलीकोठी पावर हाउस स्थित कैंप कार्यालय में बैठक आयोजित कर अपनी मांगों के समर्थन में कल 29 नवंबर को होने वाले पूर्ण कार्य बहिष्कार एवं मशाल जुलूस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक वैभव शुक्ला ने बताया कि पीलीकोठी पावर हाउस स्थित कैंप कार्यालय में संघर्ष समिति के पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अभियंता वितरण कार्यालय पर होने वाले पूर्ण कार्य बहिष्कार एवं मशाल जुलूस के लिए सभी घटक दल के पदाधिकारियों द्वारा कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया।
ज्ञात रहे संघर्ष समिति के संयोजक इं. अनूप सिंह के अस्वस्थ्य होने के चलते उनकी अनुपस्थिति में अभियंता संघ के इंजीनियर वैभव शुक्ला को सभी घटक दलों के सहयोगियों द्वारा संयोजक बनाया गया है जो कल के कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे। मीडिया प्रभारी आलोक शर्मा एवं कमाल अहमद द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कार्य बहिष्कार व मशाल जुलूस कार्यक्रम के बीच सिटी मजिस्ट्रेट को प्रताप चैराहे पर मांगों का ज्ञापन दिया जाएगा।
बैठक में सह संयोजक कांता प्रसाद, मोहम्मद सिद्दीक, अनिल यादव, मोहनलाल, यदुवंश बहादुर, अमरेशपाल, विनय प्रजापति, रिजवान अहमद, विजय तिवारी, नागेंद्र कन्नौजिया, सुशील, महेश रैकवार, समीर खान, अजेश कुमार, मुबारक, अकरम, शिवशंकर, रमजानी, राकेश श्रीवास एवं मोहम्मद रजा आदि घटक दल के पदाधिकारी मौजूद रहे।