Banda : गैरइरादतन हत्या का वांछित आरोपी गिरफ्तार

Banda : गैरइरादतन हत्या के वांछित आरोपी को तिंदवारी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक शराब पीने को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में आरोपी ने युवक को ईंट मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देश पर जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाने तथा विभिन्न अभियोगों में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। पांच दिन पहले तिंदवारी थाना क्षेत्र के मिरगहनी गांव में शराब पीने के दौरान दो पक्षों के बीच हुए विवाद में दुर्विजय पुत्र चुन्नू को ईंट से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

तहरीर के आधार पर तिंदवारी थाने में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने मंगलवार को गजनी मोड़ के पास से थाना क्षेत्र के मिरगहनी गांव निवासी योगेंद्र उर्फ दीपू को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक रोशनी सेंगर, हेड कांस्टेबल बृजेश कुमार और कांस्टेबल आशीन कुमार शामिल रहे।

यह भी पढ़े : बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का दबदबा कायम, ‘अवतार: फायर एंड एश’ रही पीछे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें