बांदा : अटल आवासीय विद्यालय में फैला वायरल फीवर, 40 छात्र बीमार

बांदा : जिले के एकमात्र अटल आवासीय विद्यालय में वायरल बुखार की चपेट में आकर अचानक ही एक साथ 40 बच्चे बीमार हो गए। सभी छात्रों में सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार के लक्षण मिलने के बाद उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों की टीम ने सभी बीमार बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए दवाएं दीं। उपचार के बाद सभी बच्चों को स्टाफ नर्स के साथ स्कूल वापस भेज दिया गया।

सदर तहसील क्षेत्र के मटौध थाना क्षेत्र के अछरौड़ गांव में संचालित अटल आवासीय विद्यालय में 640 बच्चे अध्ययनरत हैं। स्कूल में कई बच्चों को पिछले कुछ दिनों से बुखार आ रहा था। सीएमओ के निर्देश पर डॉक्टरों ने बीमार बच्चों का इलाज किया, लेकिन बच्चों की हालत में सुधार नहीं हुआ। शनिवार की सुबह अचानक विद्यालय में पढ़ने वाले 40 से अधिक छात्रों को तेज बुखार, खांसी और शरीर में दर्द की शिकायत हुई। शिक्षकों ने फूड पॉइजनिंग की आशंका जताते हुए बीमार छात्रों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेज दिया।

आवासीय विद्यालय में फूड पॉइजनिंग की खबर मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही अपर एसपी शिवराज, सीएमओ डॉ. बृजेंद्र सिंह, सीएमएस डॉ. किशुन कुमार, एसडीएम सदर समेत बाल्य रोग विशेषज्ञ डॉ. आर.के. गुप्ता मौके पर पहुंच गए। जांच के दौरान पता चला कि छात्र फूड पॉइजनिंग से नहीं बल्कि वायरल फीवर, पेट दर्द, सर्दी-जुकाम और बुखार से पीड़ित थे। सभी का इलाज किया गया। इलाज के बाद उन्हें दवा देकर वापस विद्यालय भेज दिया गया।

जिला अस्पताल के वरिष्ठ बाल्य रोग विशेषज्ञ डॉ. आर.के. गुप्ता ने बताया कि छात्र वायरल फीवर और पेट दर्द से पीड़ित थे। सभी की स्थिति सामान्य है। वहीं सीएमओ ने बताया कि शुक्रवार को स्वास्थ्य टीम ने विद्यालय पहुंचकर बच्चों का इलाज किया था। विद्यालय प्रबंधन ने फूड पॉइजनिंग की आशंका जताते हुए सभी बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सीएमओ के मुताबिक करीब 40 से 50 बच्चे संक्रमण की चपेट में आए हैं। विद्यालय परिसर में स्वास्थ्य शिविर लगाकर बच्चों की नियमित जांच की गई। बीमार सभी बच्चों का बाल्य रोग विशेषज्ञ डॉ. आर.के. गुप्ता और डॉ. अशोक राजपूत ने इलाज किया। उनकी हालत में सुधार होने पर सभी बच्चों को वापस विद्यालय भेज दिया गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि विद्यालय परिसर में सफाई व्यवस्था बेहतर न होने की वजह से बच्चों के स्वास्थ्य पर असर पड़ा है। लगातार बदलते मौसम के बीच यह संक्रमण और तेजी से फैल रहा है।

इन बच्चों का किया गया इलाज
बांदा। अभिषेक (13), रावेंद्र (13), गोविंद (13), सोनू (12), निखिल (12), किशन (11), प्रवीण (11), शुभ गौतम (11), अजेंद्र (11), अनुज (11), अंकुर (17), दयानंद (16), सुमित (15), हरगोविंद (12), रामभरोसे (17), विवेक (11), मयंक (14), अभिषेक (13), राज (13), अनस (13), रविशंकर (12), मयंक (14), प्रांशुल (14), कपिल (16), शनि (14), विकास (16), देव कुशवाहा (16), अनुज (14), शुबराती (12), कृष्णा सिंह (12), सचिन (12), देवीदास नंदन (12), अंशु भारती (13), ज्ञानवीर (14), राजकुमार (15), शिक्षक आरपी सिंह (61) शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: कन्नौज: पति से विवाद के बाद पत्नी ने फांसी लगाई, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

झांसी: मोंठ में बुजुर्ग महिला पर गाय ने किया हमला, हालत नाज़ुक

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें