
- एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर की कार्रवाई की मांग
Atarra, Banda : गौशाला में ठंड, भूख व इलाज के अभाव में दम तोड़ रही गायों की मौतों के विरोध में ग्रामीणों ने तहसील में जोरदार प्रदर्शन व नारेबाजी की। उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। एसडीएम ने ग्रामीणों को उच्च स्तरीय जांच कराते हुए कार्रवाई के आश्वासन दिया। भीषण ठंड और गलन गोवंशों के लिए काल साबित हो रही है। ग्रामीण क्षेत्र में सचिव व प्रधानों की उदासीनता सामने आ रही है। मंगलवार को बदौसा क्षेत्र अंतर्गत बंगाली पुरवा के घूडा पुरवा में चल रही गौशाला में उदासीनता के चलते उपचार व ठंड से दम तोड़ रही गायों की मौतों से नाराज आक्रोशित ग्रामीणों ने तहसील पहुंच कर विरोध-प्रदर्शन किया।
उप जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की। एक घंटे तक चल प्रदर्शन के बाद उप जिलाधिकारी राहुल द्विवेदी को ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। एसडीएम ने तत्काल जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान मनोज तिवारी, विष्णु तिवारी, शिव सिंह, वीर प्रताप सिंह, आयुष गुप्ता, आयुष पांडेय, आदित्य सिंह, आशू गिरी, अंकुर सैनी, धीरज त्रिपाठी, विकास यादव सहित तमाम ग्रामीण शामिल रहे।













