
- जलशक्ति राज्यमंत्री समेत सांसद, विधायक दिखाएंगे हरी झंडी
Banda : कभी अपने पिछड़ेपन के लिए विख्यात रहे बुंदेलखंड वासियों का हाईस्पीड वंदे भारत ट्रेन का सपना साकार होने वाला है। शनिवार की दोपहर करीब दो बजे बनारस रेलवे स्टेशन से चलकर खजुराहो जाने वाली हाईस्पीड वंदे भारत मुख्यालय स्थित रेलवे स्टेशन में पहुंचेगी। जहां प्रदेश सरकार के जलशक्ति राज्यमंत्री समेत सांसद व विधायक ट्रेन को हरी दिखाकर यहां से आगे के पड़ाव के लिए रवाना करेंगे। बता दें कि यह ट्रेन यहां से प्रतिदिन चलेगी और क्षेत्र के लोगों को हाईस्पीड वंदे भारत ट्रेन में सफर का मजा मिल सकेगा।
बुंदेलों के सपने को साकार करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार की सुबह 8 बजे बनारस रेलवे स्टेशन से हाईस्पीड वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर खजुराहो के लिए रवाना करेंगे। यह ट्रेन रास्ते में पड़ने वाले स्टेशनों को पार करते हुए दोपहर करीब सवा दो बजे बांदा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। जहां प्रदेश सरकार के जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद समेत सांसद कृष्णा पटेल और सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी हरी झंडी दिखाकर यहां पर ठहराव का शुभारंभ करेंगे। रेलवे की ओर जारी कार्यक्रम के अनुसार बांदा रेलवे स्टेशन में 8 नवंबर को दोपहर 1.15 बजे कार्यक्रम की शुरूआत राज्यमंत्री, सांसद व विधायक आदि जनप्रतिनिधियों के आगमन के साथ होगा।
स्वागत की औपचारिकता के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति और बच्चों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा। जनप्रतिनिधियों के संबोधन के बाद करीब सवा दो बजे बनारस से चली वंदे भारत ट्रेन यहां पहुंचेगी और ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर सभी जनप्रतिनिधि ठहराव का शुभारंभ करेंगे। अपर मंडल रेल प्रबंधक ने बताया है कि वंदे भारत ट्रेन बुंदेलखंड के सपनों की ट्रेन साबित होगी और यहां के विकास में एक नया आयाम जोड़ने में सहायक बनेगी। उन्होंने जनपदवासियों को नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का स्वागत करने के लिए आमंत्रित किया है।
8 कोच वाली वंदे भारत में 8 का गजब संयोग
इसे महज संयाेग कहें या फिर भाजपा की मोदी सरकार की कोई कवायद, 8 नवबंर से बनारस रेलवे स्टेशन के 8 नंबर प्लेटफार्म से शुरू होने वाली हाईस्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ 8 के अंक का गजब संयोग बन गया है। देखा जाए तो 8 नवंबर को जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस रेलवे स्टेशन के 8 नंबर प्लेटफार्म से सुबह 8 बजे हरी झंडी दिखाएंगे। वहीं यह ट्रेन बनारस समेत वाराणसी, विंध्याचल, प्रयागराज छिवकी, चित्रकूटधाम, बांदा, महोबा, खजुराहो कुल 8 रेलवे स्टेशनों में रुकेगी। इतना ही नहीं वंदे भारत ट्रेन को बनारस से खजुराहो तक की 442 किमी की दूरी तय करने में भी कुल 8 घंटे का ही समय लगने वाला है। ज्योतिष के विद्वानों का मानना है कि 8 का अंक शनिदेव का माना जाता है और इस तारीख को कोई भी नया काम शुरू करना शुभ होता है।










