Banda : एसआईआर प्रक्रिया पर हंगामा, कांग्रेस बोली- एक माह में पुनरीक्षण असंभव

Banda : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के निर्देशानुसार कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित और शहर अध्यक्ष अफसाना शाह ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए मतदाता सूची प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) में आ रही दुश्वारियों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि एक ओर प्रशासन 99 फीसदी गणना प्रपत्र लोगों के घर-घर पहुंचाने का दावा कर रहा है, जबकि जमीनी हकीकत प्रशासनिक दावों के बिलकुल उलट है। जिलाध्यक्ष श्री दीक्षित ने हड़बड़ी में कराई जा रही एसआईआर प्रक्रिया में कई तरह की गड़बड़ियों की आशंका जताई है।

मंगलवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री दीक्षित और शहर अध्यक्ष श्रीमती शाह ने एसआईआर की प्रक्रिया पर कई सवाल खड़े किए। जिलाध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में एक माह के भीतर मतदाता सूची का पुनरीक्षण कराना असंभव बताया। कहा कि प्रशासन के स्तर पर फर्जी आंकड़े प्रस्तुत कर 99 फीसदी गणना प्रपत्र घर-घर पहुंचाने के दावे किए जा रहे हैं, जबकि कई ग्रामीण क्षेत्रों में आज तक एसआईआर के बारे में लोगों को जानकारी तक नहीं है।

उन्होंने बताया कि आगामी 14 दिसंबर को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की अगुवाई में एसआईआर के मुद्दे को लेकर एक बड़ा प्रदर्शन आयोजित करने की योजना है। उन्होंने दिल्ली में होने वाले इस प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए जिले के कांग्रेसजनों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपनी आवाज बुलंद करने की अपील की। उन्होंने एसआईआर प्रक्रिया के लिए तीन माह का समय देने की मांग भी की।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष अफसाना शाह ने बताया कि उन्होंने स्वयं शहर के 31 वार्डों का भ्रमण कर एसआईआर की जमीनी हकीकत परखी है। उनके अनुसार शहरी क्षेत्र के अधिकांश वार्डों में मतदाताओं के पास गणना प्रपत्र नहीं पहुंच पाए हैं, जबकि ग्रामीण अंचलों की स्थिति और भी खराब है। उन्होंने कहा कि बिना पर्याप्त प्रशिक्षण के बीएलओ को तैनात कर दिया गया है, जिसके कारण मतदाता सूची में कई अशुद्धियां हो रही हैं। उधर महिला बीएलओ कार्यभार अधिक होने के कारण बीमार पड़ रही हैं और एसआईआर का कार्य बाधित हो रहा है।

उन्होंने प्रत्येक बूथ पर बीएलओ की संख्या बढ़ाने, प्रशिक्षित बीएलओ तैनात करने और घर-घर जाकर गणना फार्म उपलब्ध कराने की मांग की।

इस मौके पर पीसीसी सदस्य मुमताज अली, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीमा खान, सत्य प्रकाश द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें