बांदा : नेशनल हाइवे पर बेकाबू कार पेड़ से टकराई, दंपति समेत तीन की मौत

– थाना गिरवां क्षेत्र के महुआ गांव के समीप हुआ हादसा

– गंभीर रूप से घायल बेटी को कानपुर किया गया रेफर

भास्कर न्यूज

बांदा। नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। कार में सवार दंपति समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में मौजूद बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई। दुर्घटना के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को कार से बाहर निकाल लिया। घायल बालिका को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे कानपुर रेफर कर दिया।

छत्तीसगढ़ के भिलाई निवासी राकेश (40) पुत्र हलधर सिंह ग्रीन एवेन्यू सटई रोड छतरपुर में पत्नी और बेटी के साथ रहता था। वह माइनिंग इंजीनियर थे। उसने सात माह पहले नौकरी से इस्तीफा दे दिया था। वह दो दिन पहले अपनी पत्नी वंदना सिंह (35) बेटी अनबिका सिंह (11) और सास चंद्रावेसन (50) के साथ बनारस गए थे। सोमवार की दोपहर कार से वापस छतरपुर जा रहे थे। झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गिरवां थाना क्षेत्र के महुआ गांव के समीप तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना होते ही कार के परखचे उड़ गए। चंद्रावेसन कार से बाहर छिटककर दूर जा गिरी। राकेश और उसकी पत्नी और बेटी कार में ही फंस गए। दुर्घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को कार से बाहर निकाला। जिसमें राकेश और उसकी पत्नी वंदना, सास चंद्रावेसन की मौके पर ही मौत हो गई थी। अनबिका सिंह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए उसे कानपुर रेफर कर दिया। घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें