एसआइबी ने गबन के मामले में पूर्व सचिव व बर्खास्त लिपिक को दबोचा
वर्ष 2015-16 के ऑडिट में सामने आया था करोड़ों का घोटाला, जांच पूरी
भास्कर न्यूज
बांदा। दि टीचर्स सोसाइटी मंे सात साल पहले हुए घोटाले की जांच पूरी हुई तो स्पेशल इन्वेस्टीगेशन ब्रांच क्रिमनल डिपार्टमेंट सहकारिता की टीम ने पूर्व सचिव व उसके बर्खास्त लिपिक भाई को दबोच लिया है। बताया गया है कि दोनों भाइयों के खिलाफ दि डिस्ट्रिक टीचर्स बोर्ड सोसाइटी में अलग-अलग जिलों में तैनाती के दौरान चार करोड़ 22 लाख 64 हजार से ज्यादा के गबन का आरोप लगा था। जिसकी जांच में एसआइबी ने दोनों को दोषी पाते हुए शहर के आवास विकास मोहल्ले से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को सीजेएम न्यायालय में पेश किया गया है।
शहर के मोहल्ला आवास विकास कालोनी ए-223 निवासी रामप्रताप वर्ष 2015 में दि डिस्ट्रिक टीचर्स बोर्ड सोसाइटी बांदा-चित्रकूट में सचिव और उसका भाई इंदिरा नगर निवासी विनोद सविता चित्रकूट के मऊ में लिपिक और प्रभारी के पद पर तैनात थे। जिसमें प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्कालीन अध्यक्ष बिसंडा भारत भूषण ने दोनों भाइयों के खिलाफ 15 जून वर्ष 2015 में अतर्रा थाने में करोड़ों के गबन का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगाया था कि रामप्रताप सविता ने सचिव रहते हुए चार करोड़ दस लाख बत्तीस हजार आठ सौ बावन रुपये की हेराफेरी की है। जबकि उसके छोटे भाई विनोद ने मऊ में प्रभारी के रूप में 12 लाख 31 हजार 773 रुपये की गबन किया है।