
- शहर कोतवाली और एसओजी टीम को मिली बड़ी सफलता
- अभियुक्तों के पास से बरामद हुए नोट छापने के उपकरण
Banda : शहर कोतवाली और एसओजी की संयुक्त टीम ने नकली भारतीय मुद्रा निर्माण और प्रचलन में संलिप्त संगठित अंतरजनपदीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने 1,12,500 रुपए के नकली नोट और छापने के उपकरण बरामद किए। गिरफ्तार दोनों आरोपी पड़ोसी जनपद महोबा के निवासी हैं।
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे अपराध उन्मूलन अभियान के तहत पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति कोतवाली नगर क्षेत्र के कनवारा चौराहे के पास महोबा रोड की ओर से नकली भारतीय मुद्रा लेकर आ रहे हैं। सूचना पर शहर कोतवाली और एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने तत्काल संदिग्धों की चेकिंग शुरू कर दी।
चेकिंग के दौरान संदिग्ध अवस्था में खड़े दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस कर्मियों ने पीछा करते हुए महोबा जनपद के कबरई थाना क्षेत्र के उटियां गांव निवासी राजाराम पुत्र अयोध्या और इसी थाना क्षेत्र के पिड़ारी निवासी राहुल सिंह पुत्र राजू सिंह को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 1,12,500 रुपए के 500 के 225 नकली नोट बरामद हुए। जांच में सभी नकली नोटों पर एक ही सीरियल नंबर अंकित पाया गया। स्पष्ट हुआ कि नोट सुनियोजित रूप से तैयार किए गए थे।
अभियुक्तों की तलाशी के दौरान नकली नोट बनाने का प्रिंटर, विभिन्न रंगों की इंक बोतलें, कटर, फ्रेम, टेप, ब्रश, इमल्शन, डाई, पीवीसी शीट, विशेष प्रकार का कागज एवं अन्य तकनीकी सामग्री भी बरामद हुई।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी आनंद कुमार, उपनिरीक्षक आशुतोष त्रिपाठी, प्रीत कुमार पांडेय, हेड कांस्टेबल अश्वनी सिंह, कांस्टेबल अमित त्रिपाठी, प्रतीक यादव, मनीष मिश्रा, अनुराग यादव और सतीश कुमार शामिल थे।










