
बांदा : पुलिस का छद्म वेश धारण कर चोरी, लूट, टप्पेबाजी और नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय ईरानी गैंग के दो सक्रिय सदस्यों को शहर कोतवाली, मटौंध थाना और एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए। पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने लूटे गए सोने-चांदी के जेवरात, पुलिस का फर्जी परिचय पत्र, तमंचे, कारतूस और फर्जी नंबर प्लेट की बाइक बरामद की। घायल बदमाशों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देश पर जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। कुछ दिन पहले बाइक सवार दो बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए ई-रिक्शा से बैंक जा रही महिला के साथ टप्पेबाजी कर उसके जेवरात लेकर फरार हो गए थे। घटना के बाद से पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी।
इस बीच शनिवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि मटौंध क्षेत्र के गोयरा मुगली गांव के पास अंतर्राज्यीय ईरानी गैंग के दो लुटेरे किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही शहर कोतवाली, मटौंध थाना और एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने घेराबंदी शुरू कर दी। पुलिस से घिरता देख दोनों बदमाशों ने तमंचों से फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली पैर में लगने से शहडोल मध्य प्रदेश जिले के बुरहार थाना क्षेत्र के टिकरिया टोला निवासी सलमान अली ईरानी पुत्र सज्जाद अली और बुरहानपुर मध्य प्रदेश जिले के चिंचला लालबाग निवासी साहिल फ़िरोज ईरानी पुत्र फ़िरोज अली घायल हो गए। घायल बदमाशों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने भारी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण, दो 315 बोर तमंचे, कारतूस, पुलिस का फर्जी आईडी कार्ड और घटना में प्रयुक्त फर्जी नंबर की बाइक बरामद की। पूछताछ के दौरान बदमाशों ने बताया कि वे ईरानी गैंग के सक्रिय सदस्य हैं और यूपी, एमपी व राजस्थान आदि राज्यों में पुलिस के फर्जी आईडी कार्ड का इस्तेमाल कर चोरी, लूट और टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि पकड़े गए लुटेरों ने जिले में कई घटनाओं को अंजाम दिया है। फिलहाल चार मामलों में इनके नाम सामने आए हैं। गिरोह की आपराधिक गतिविधियों की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: झांसी : किराए पर दर्जनों गाड़ियां लेकर गैंग लाखों का नुकसान, पीड़ित वाहन मालिकों ने पुलिस से लगाई गुहार