बांदा: ट्रक ने बाइक सवार को 20 मीटर तक घसीटा, मासूम भाई-बहन की मौत

  • दुर्घटना में पिता गंभीर रूप घायल, मेडिकल कालेज भर्ती
  • ग्रामीणाें ने लगाया सड़क पर जाम, किया विरोध प्रदर्शन

बांदा: ससुराल से बच्चों को घर लेकर घर लौट रहे युवक को तेज रफ्तार गिट्‌टी भरे ओवरलोड ट्रक ने टक्कर मारते हुए लगभग 20 मीटर घसीट ले गया। हादसे में बाइक सवार मासूम भाई-बहन की मौत हो गई। जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल से उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। दुर्घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया और विरोध प्रदर्शन करने लगे।

शहर कोतवाली क्षेत्र के कनवारा गांव के रघुवंशी डेरा निवासी श्यामू यादव (32) पुत्र रामसेवक रविवार को अपनी ससुराल कनवारा बाईरपास आया था। कुछ देर रूकने के बाद वह अपने पुत्र शिवा (7) और पुत्री प्रियंका (5) को बाइक पर बैठा कर गांव लौट रहा था। बाईपास पार करते समय कबरई से गिट्टी भर कर आ रहे ओवरलोड ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक ट्रक के नीचे फंस गई। ट्रक चालक तीनों को 20 मीटर तक घसीटते ले गया। हादसे को देख आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। ट्रक में फंसे घायलों को बाहर निकला। प्रियंका की मौके पर मौत हो गई।

जबकि घायल पिता और पुत्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ देर बाद शिवा ने दम तोड़ दिया। गंभीर हालत में पिता को जिला अस्पताल से रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। श्यामू के मामा ससुर महेश यादव ने बताया कि श्यामू किसानी करता है। घटना के बाद ग्रामीणों ने परिजनों के साथ मिलकर सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। जानकारी मिलने पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम खुलवाया।

बाईपास का शराब ठेका बना बवालेजान

शासन और प्रशासन राजस्व के चक्कर में लोगों की जान की दुश्मन बना है। आसपास के लोगों के कड़ा विरोध करने के बावजूद बाईपास चौराहे पर शराब का ठेका खोल दिया गया। लोगों ने बताया कि ट्रक चालक इसी ठेके पर बैठकर शराब पीते हैं। आए दिन शराब के नशे में धुत होकर लोगों को मौत की नींद सुला रहे हैं। लोगों ने शराब ठेका दूसरी जगह स्थानांतरित कराए जाने की मांग की है।

ये भी पढ़ें:

जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव: संसद के मानसून सत्र में होगी चर्चा
https://bhaskardigital.com/impeachment-motion-justice-yashwant-verma/

मुरादाबाद : सपा सांसद इकरा हसन पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ सपाइयों का हंगामा, कोतवाली में सौंपा ज्ञापन
https://bhaskardigital.com/moradabad-indecent-remarks-on-sp-mp-iqra-hasan/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन