Banda : यातायात सुरक्षा माह का आगाज, आयुक्त व डीआईजी ने छात्र-छात्राओं संग ली शपथ

Banda : आयुक्त और डीआईजी ने संयुक्त रूप से यातायात सुरक्षा जागरूकता अभियान का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर आयुक्त और डीआईजी समेत एसपी और अपर एसपी ने छात्र-छात्राओं के साथ सड़क सुरक्षा की शपथ ली। आयुक्त ने सभी से यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने और शिक्षित समाज के निर्माण का आह्वान किया।

यातायात नियमों की जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से शनिवार को जनपद में यातायात सुरक्षा जागरूकता माह, नवंबर-2025 का आगाज हुआ। शहर के खूंटी तिराहा स्थित रामलीला मैदान से आयुक्त अजीत कुमार और डीआईजी राजेश एस. ने यातायात माह नवंबर का शुभारंभ फीता काटकर और रैली को हरी झंडी दिखाकर किया।

पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के मार्गदर्शन और सहायक पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी यातायात के नेतृत्व में सभी संबंधित विभागों का समन्वय कर व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा। कार्यक्रम में वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किए गए।

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने यातायात जागरूकता रैली निकाली। आयुक्त ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करना केवल पुलिस और प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि नागरिकों का भी कर्तव्य है कि वे नियमों का पालन कर शिक्षित समाज के निर्माण में योगदान दें। डीआईजी ने कहा कि हेलमेट का प्रयोग दुर्घटनाओं को रोकने में मदद करता है।

इस दौरान क्षेत्राधिकारी पीयूष पांडेय, पीटीओ रामसुमेर यादव, एआरएम मुकेश बाबू, यातायात प्रभारी संजय मिश्रा, मास्टर ट्रेनर पीयूष मिश्रा, सुनील सक्सेना आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें