छात्रों के चरित्र निर्माण में विद्यार्थी परिषद की भूमिका महत्वपूर्ण रू भानु प्रताप
प्रतिभा संगम समारोह में सम्मानित हुए बोर्ड परीक्षा के मेधावी छात्र-छात्राएं
भास्कर न्यूज
बांदा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वाधान में आयोजित प्रतिभा संगम समारोह में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड व सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक पाने वाले मेधावियों समेत लगभग 1200 छात्र-छात्राओं को केंद्रीय राज्यमंत्री ने सम्मानित किया। केंद्रीय राज्यमंत्री ने विद्यार्थी परिषद के कार्यों की सराहना की। कहा कि छात्रों के चरित्र निर्माण में विद्यार्थी परिषद की भूमिका महत्वपूर्ण है।
रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज सभागार में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वाधान में प्रतिभा संगम समारोह आयोजित हुआ। समारोह में यूपी और सीबीएसई बोर्ड में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं ने भागीदारी की। इस दौरान यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले शिवम शाहू, आदित्य बुंदेला, संजना गुप्ता और इंटरमीडिएट परीक्षा की मेरिट सूची में टॉप-10 में शामिल रही छात्रा स्नेहा भारद्वाज समेत शुभी अवस्थी, प्रतिभा पाल और सीबीएसई हाईस्कूल में योगेंद्र सिंह, श्रुति नामदेव, आशुतोष सिंह, इंटरमीडिएट में निर्झर बाजपेई, प्रशांत सिंह, पीयूष कुमार द्विवेदी, सचिन मिश्रा, अभय राज गुप्ता के अलावा लगभग 1200 छात्रों को लघु एवं सूक्ष्म उद्योग केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा ने सम्मानित किया। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि ज्ञान शील एकता विद्यार्थी परिषद की विशेषता है। संगठन राष्ट्र और छात्र हित में पिछले कई सालों से कार्य कर रहा है। प्रतिभा संगम समारोह इसका उदाहरण है। छात्रों के चरित्र निर्माण में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की भूमिका महत्वपूर्ण है।
सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्रों में व्यक्तित्व निर्माण एवं चरित्र निर्माण का कार्य करती है। शिक्षा क्षेत्र में सबसे अधिक सक्रिय रहने वाला छात्र संगठन है। नरैनी विधायक ओममणि वर्मा ने कहा कि परिषद राष्ट्रहित व छात्रहित के साथ साथ समाज में फैली बुराइयों के प्रति भी लड़ने का कार्य करती है। परिषद के कानपुर प्रांत संगठन मंत्री अंशुल विद्यार्थी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद राष्ट्र पुनर्निर्माण में छात्रों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर रही है। मंडलायुक्त एमपी सिंह ने मेधावी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर दिनेश दीक्षित, प्रांत उपाध्यक्ष डा.अखिलेश सिंह, तरुण बाजपेई, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह, बलराम द्विवेदी, डा.अशोक सिंह परिहार, डा.केएस तोमर, डा.विज्ञा मिश्रा, दिव्यांशु मिश्रा, डा.शैलेश सिंह, अमित सेठ भेलू, नीतीश कुमार निगम, दिव्यांश त्रिवेदी, सुभाष त्रिपाठी, स्वतंत्र, राजीव रतन चतुर्वेदी, शिवम द्विवेदी, विनय गुप्ता, गोविंद, योगेंद्र कुमार, आशीष पांडेय आदि उपस्थित रहे। संचालन विभाग संगठन मंत्री पल्लवी सिंह ने किया।
केंद्रीय राज्य मंत्री का अतर्रा में हुआ जोरदार स्वागत
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित प्रतिभा संगम समारोह में शामिल होने आए केंद्रीय लघु एवं सूक्ष्म उद्योग मंत्री भानु प्रताप वर्मा के अतर्रा कस्बा आगमन पर भाजपाइयों ने जोरदार स्वागत किया। पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक ओममणि वर्मा, राजकिशोर बाजपेई, अनिल सैनी, राकेश गौतम मेजर, महिला मोर्चा महामंत्री मंजू चौरिहा, नवनीत गुप्ता, राहुल गौतम, शशिकांत राजन, मधुकर पांडेय, विष्णुकांत गुप्ता, आशीष गुप्ता, आयुष शुक्ला समेत तमाम कार्यकर्ता शामिल रहे।