Banda: जल के बिना असंभव है कल, जलस्रोतों के संरक्षण का लें संकल्प

Banda: पुण्यश्लोक महारानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर नगर पालिका परिषद के तत्वाधान में चलाए गए विशेष स्वच्छता अभियान के तहत सदर विधायक, नगर पालिका चेयरमैन समेत नागरिकों ने श्रमदान करते हुए नवाब टैंक और घाटों की सफाई करते हुए स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया। सदर विधायक ने कहा कि जल के बिना कल असंभव है। उन्होंने लोगों से जल स्रोतों के संरक्षण का संकल्प लेने का आह्वान किया।

शासन के निर्देश पर पुण्यश्लोक रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर नगर पालिका परिषद ने गुरुवार को नवाब टैंक घाट पर विशेष सफाई अभियान चलाया। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, नगर पालिका चेयरमैन मालती गुप्ता बासू समेत अधिशाषी अधिकारी, सभासद व स्वच्छता समिति पदाधिकारियों समेत नगर पालिका अधिकारियों और कर्मचारियों ने श्रमदान किया। नवाब टैंक में आयोजित सफाई अभियान के दौरान सदर विधायक ने कहा कि जल के बिना कल असंभव है। जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत घाटों के पुनः उत्थान, रख-रखाव, साफ-सफाई एवं संरक्षण की दिशा में आगे बढ़ते हुये लोकमाता के द्वारा समाज को दिये गये आदर्शो पर चलते हुए हम सब कार्य करें। नगर पालिका चेयरमैन कहा कि नवाब टैंक प्राचीन तालाब है।

इसमें कुछ लोग पूजा की सामग्री, पालीथिन आदि फेंक देते हैं, जिससे पानी प्रदूषित होता है, इसलिए टैंक को साफ सुथरा रखे। पालिका चेयरमैन ने नवाब टैंक में संगम स्थल नाम से स्थान चिन्हित करने के निर्देश ईओ को दिए। अधिशाषी अधिकारी श्रीचंद्र ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देश एवं राज्य मिशन निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय निकाय के आदेश पर प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जाना है, जिसमें सक्रिय भागीदारी निभाई जाए। श्रमदान करने वालों में सदर विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकित बासू, स्वच्छता ब्रांड एंबेसेडर कुलदीप शुक्ला, राहुल जैन, सभी सभासद, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय, सफाई निरीक्षक, राजस्व निरीक्षक सहित पालिका के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।

सदर विधायक ने नौका विहार का लिया लुत्फ

जिला मुख्यालय का नवाब टैंक काफी प्राचीन तालाब है। भाजपा सरकार में ऐतिहासिक नवाब टैंक समेत आसपास के खाली जगहों पर हाल ही के दिनों में आक्सीजन पार्क समेत ओपन जिम का निर्माण कराया है। मनोरंजन के उद्देश्य से नवाब टैंक में नौका विहार सेवा भी शुरू की है। गुरुवार को विशेष स्वच्छता अभियान के तहत सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने श्रमदान करते हुए टैंक व घाटों की सफाई की। सफाई अभियान समापन पर सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए सदर विधायक ने नवाब टैंक में नौका विहार का जमकर लुत्फ लिया। उनके साथ प्रतिनिधि रजत सेठ भी वोट पर सवार नजर आए।

ये भी पढ़ें:

यूपी में आकाशीय बिजली बनी काल, दो बहनों की दर्दनाक मौत…राजस्थान के बूंदी में गर्मी से महिला की मौत
https://bhaskardigital.com/lightning-became-fatal-in-up-two-sisters-died-a-painful-death-woman-died-due-to-heat-in-bundi-rajasthan/

DONUT Cake Recipe : बच्चे मांगते हैं डोनट, तो घर पर बनाएं ये मार्केट जैसा केक
https://bhaskardigital.com/donut-cake-recipe-if-children-ask-for-donut-then-make-this-market-like-cake-at-home/

पीलीभीत : खेत में नशा करने से रोका तो महिला की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या
https://bhaskardigital.com/pilibhit-when-a-woman-was-stopped-from-consuming-drugs-in-the-field-she-was-brutally-murdered-by-stabbing-her-with-a-knife/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें