पीएम आवास के रखे 20 हजार रुपये भी स्वाहा
भास्कर न्यूज
तिंदवारी। गर्मी बढ़ने के साथ ही आग लगने की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। कहीं खेत-खलिहान धधक रहे हैं तो कहीं घर-मकान खाक हो रहे हैं। विभिन्न कारणों से होने वाली आग लगी में जानमाल की भारी क्षति हो रही है। गर्मी बढ़ने के साथ कभी बिजली के तार तबाही मचाते हैं तो कभी बीड़ी, सिगरेट व कू““ड़े तथा चूल्हे की चिंगारी भयावह तांडव कर रही है। अग्निकांड की अलग-अलग घटनाओं में प्रधानमंत्री आवास समेत तीन बीघा गेहूं की फसल व 20 हजार रुपये खाक हो गए। दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आग की आपदा जिले में सबसे ज्यादा घातक साबित हो रही है। कहर बरपाती आग की विभीषिका को थोड़ी सी सावधानी व जागरूकता से कम किया जा सकता है। दूसरे शब्दों में कहें तो समुचित प्रबंधन कर आग की आपदा पर काबू पाया जा सकता है। प्रतिवर्ष अगलगी से किसानों के खून-पसीने की कमाई स्वाहा हो रही है। कहीं बिजली के तार तो कभी बीड़ी, सिगरेट, तथा कूड़ा व चूल्हे की चिंगारी भयावह तांडव मचा रही है। इसी कड़ी में तिंदवारी थाना क्षेत्र के भुजौली गांव निवासी मजदूर मोहम्मद रफीक पुत्र बाबू खां के घर में अचानक आग लगने से प्रधानमंत्री आवास के लिए रखा 20 हजार रुपये नकदी समेत करीब एक लाख रुपये का सामान खाक हो गया। सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान बृजेंद्र सिंह ने ट्यूबवेल चलवा कर ग्रामीणों की मदद से आग बुझवाई। पीड़ित मोहम्मद रफीक ने बताया कि उसके प्रधानमंत्री आवास मिला था।
बैंक से निकाल कर लाए गए 20 हजार रुपये भी खाक हो गए। लेखपाल निशा ने बताया कि मौका मुआयना कर नुकसान का आंकलन कर शासन को रिपोर्ट भेजी गई है। एक अन्य घटना में गुरुवार दोपहर इसी थाना क्षेत्र के गोखरही गांव निवासी किसान हिम्मत सिंह के खेत में थ्रेसरिंग (कतराई) के लिए रखी तीन बीघे की गेंहू की फसल में अचानक आग लग गई। किसानों ने ट्यूबवेल चला आग बुझाने का प्रयास किया। दमकल कर्मचारियों ने ग्रामीणों की मदद से उठती लपटों में पानी की बौछार कर आग बुझाई। किसान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड संचालक हैं। नायब तहसीलदार राजकुमार भदौरिया ने बताया कि अज्ञात कारणों से लगी आग से किसान हिम्मत सिंह की फसल जली है। लेखपाल को नुकसान के आकलन की रिपोर्ट देने को कहा गया है।