
नरैनी विधायक ने किया मौका मुआयना, मदद का भरोसा
बांदा : नरैनी क्षेत्र के संग्रामपुर में हाई टेंशन लाइन शॉर्ट सर्किट से किसान की तीन बीघे की फसल पलक छपकते ही खाक हो गई। क्षेत्रीय विधायक ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित किसान से मुलाकात की। साथ ही आर्थिक सहायता को उप जिलाधिकारी को सूचना दी।
ब्लॉक क्षेत्र के संग्रामपुर गांव के मजरा छत्तूपुर निवासी किसान चंद्रपाल पांडे ने बताया कि उसके खेत के ऊपर से विद्युत की हाई टेंशन लाइन निकली है। वहीं खेत की मेड़ में लगे नीम के पेड़ के पास विद्युत तारों में फॉल्ट होने से आग की चिंगारी निकली। गेहूं की तीन बीघे की खड़ी फसल खाक हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय विधायक ओममणि वर्मा ने मौके में पहुंच कर पीड़ित किसान को हर संभव सरकारी मदद का भरोसा दिलाया। उपजिलाधिकारी सत्यप्रकाश से फोन पर बात करते हुए आर्थिक सहायता दिलाने के निर्देश दिए। किसान ने फसल बीमा नहीं कराया था।