बांदा : तीन पिस्टल व कारतूस के जखीरे संग तीन गिरफ्तार

बांदा। थाना देहात कोतवाली पुलिस को गश्त एवं चेकिंग के दौरान मवई बाईपास चौराहा स्थित देव ढाबा के पास संदिग्ध अवस्था में खड़े चार पहिया वाहन (थार) पर तीन व्यक्ति बैठे मिले। पूछताछ व तलाशी के दौरान तीनों के पास से पुलिस ने तीन अवैध पिस्टल तथा चार मैग्जीन बरामद की। पुलिस ने देहात कोतवाली क्षेत्र के महोखर गांव के समोध निवासी अनुराग सिंह पुत्र दिलीप सिंह, शहर कोतवाली क्षेत्र के जवाहर नगर निवासी अभय पुत्र जय सिंह और देहात कोतवाली क्षेत्र के महोखर गांव स्थित सती माता मंदिर निवासी शिवकांत कुशवाहा पुत्र बलवीर कुशवाहा पकड़ लिया।

बदमाशों को पकड़ने वाली टीम में देहात कोतवाली प्रभारी अनूप कुमार दुबे, उप निरीक्षक अंकुर खारी और कांस्टेबल दीपक अहिरवार, दीपक यादव, अभिषेक मिश्रा, सचिन पटेल व रवि कुमार शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें