
बांदा : वाहन चोर गिरोह ने कांवड़ियों के जत्थे को भी नहीं बक्शा। झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाइवे पर मटौंध थाना क्षेत्र स्थित मंदिर के बाहर राशन व अन्य सामान से भरी खड़ी कांवड़ियों की कार चोर ले उड़े। कांवड़ियों ने घटना की लिखित तहरीर भूरागढ़ पुलिस चौकी में देकर चोरी गई कार बरामद किए जाने की मांग की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कांवड़ यात्रियों की सख्त सुरक्षा व्यवस्था की वाहन चोर गिरोह ने पोल खोल दी। झांसी से कांवड़ लेकर प्रयागराज जा रहे एक दर्जन से ज्यादा यात्रियों का जत्था शनिवार की रात झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाइवे स्थित मटौंध थाना क्षेत्र के भूरागढ़ गांव पहुंचा। कांवड़ियों के जत्थे ने हाइवे स्थित संतोषी माता मंदिर के बाहर राशन व अन्य सामान से भरी कार को खड़ी कर दी और सो गए। तड़के नींद खुलने पर कांवड़ियों ने मंदिर के बाहर खड़ी कार गायब देखी।
आसपास तलाश के बाद भी कार का कुछ पता नहीं चला। कांवड़ियों के जत्थे ने मटौंध थाना क्षेत्र अंतर्गत भूरागढ़ पुलिस चौकी में सामूहिक तहरीर देकर घटना बताई। जत्थे में शामिल कांवड़ यात्री युवराज व धीरेंद्र ने बताया कि कार में राशन के साथ अन्य सामान रखा था। कांवड़ियों के जत्थे ने चौकी पुलिस से चोरी हुई कार को जल्द बरामद किए जाने की मांग की।
उधर, कांवड़ियों की कार चोरी होने की खबर से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मटौंध थानाध्यक्ष व भूरागढ़ चौकी इंचार्ज ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही चोरी गई कार बरामद की जाएगी।
ये भी पढ़ें:
वाराणसी : बीएचयू के छात्रों के साथ युवा प्रतिनिधियों और विशिष्ट जनों ने की भागीदारी
https://bhaskardigital.com/varanasi-youth-representatives-and/
जालौन : चोरी के इरादे से घर में घुसे चोरों ने महिला को पीटकर किया घायल, जेवर नगदी लेकर हुए फरार
https://bhaskardigital.com/jalaun-thieves-entered-the-house-2/