
- जीजा-साले मिलकर करते थे चोरी की घटनाओं को अंजाम
- शहर की अन्य घटनाओं को भी किया स्वीकार, एक फरार
Banda : ड्रोन और चोरी की अफवाहों के बीच जिले में चोरी की घटनाओं में इन दिनों भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है। बीते कुछ दिनों में ही शहरी क्षेत्र समेत जिले के अलग-अलग स्थानों पर कई चोरी की घटनाओं ने पुलिस की नींद उड़ा दी। ऐसे में पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने चोरी की घटनाओं का खुलासा करने के लिए एसओजी और शहर कोतवाली की टीम को सक्रिय किया।
एसओजी और शहर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया। बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्त अपने साले के साथ मिलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। उसने पुलिस पूछताछ में शहर के बलखंडीनाका में हुई 25 लाख रुपए की चोरी समेत कई घटनाओं में शामिल होना स्वीकार किया। हालांकि घटना का मुख्य अभियुक्त उसका साला बताया गया है, जो अभी पुलिस की पकड़ से दूर है।
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के कुशल निर्देशन में बांदा पुलिस अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी क्रम में शनिवार को मुखबिर की सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने थाना कोतवाली देहात के चिल्ली गांव से एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया। सहायक पुलिस अधीक्षक सीओ सिटी मॉविस टक ने बताया कि शहर के बलखंडीनाका मोहल्ले में उपेंद्र बाजपेई के घर पर दिनदहाड़े हुई 25 लाख रुपए की चोरी का खुलासा करने के लिए कई टीमों का गठन किया गया था।
सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना कोतवाली देहात के चिल्ली गांव से बरदानी जमादार पुत्र बाबूलाल निवासी ग्राम इंगोहटा, थाना सुमेरपुर, जनपद हमीरपुर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान बरदानी ने बताया कि वह अपने साले राजेश जमादार पुत्र पुन्ना निवासी चिल्ली के साथ मिलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। गिरफ्तार अभियुक्त ने शहर के अतर्रा चुंगी में 4 जुलाई को हुई चोरी की घटना को भी स्वीकार किया।
आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 555.19 ग्राम चांदी और 35.24 ग्राम सोने के जेवरात बरामद किए। मुख्य अभियुक्त राजेश जमादार अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और उसकी तलाश जारी है। गिरफ्तार अभियुक्त को सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया गया।
ये भी पढ़ें: Ghaziabad : पुलिस की मुठभेड़ में चार बदमाश घायल
Barabanki : अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा, दंपति गंभीर रूप से घायल