बांदा : परीक्षार्थियों की याददाश्त का ‘इम्तिहान’ कल से

हाईस्कूल-इंटर में पंजीकृत हैं 40,208 परीक्षार्थी

कड़ी निगरानी में होगी यूपी बोर्ड परीक्षाएं

भास्कर न्यूज

बांदा। गुरुवार से शुरू हो रही माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड परीक्षाओं के लिए जिले के 63 परीक्षा केंद्रों पर जिला प्रशासन ने नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था करने का दावा किया है। बोर्ड परीक्षा में इस बार जिले के कुल 40,208 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। परीक्षा केंद्रों पर जहां सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। वहीं सुपर जोनल, जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ ही सचल दल का पहरा रहेगा। उधर, प्रशासन की घेराबंदी तोड़ने के लिए नकल माफियाओं ने भी अपनी जुगत भिड़ानी शुरू कर दी है

पूरे जिले में बोर्ड परीक्षाओं के लिए 63 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें सरकारी, अर्द्ध सरकारी तथा वित्त विहीन विद्यालय शामिल हैं। हाईस्कूल में कुल 21.255 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इसमें 11,729 बालक और 9,526 बालिकाएं शामिल हैं। इसी तरह इंटरमीडिएट में पंजीकृत 18,953 परीक्षार्थियों में 10,310 बालक और 8,634 बालिकाएं परीक्षार्थी भाग लेंगे। गुरुवार को प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 8.15 से 11.15 तक होगी। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.15 से शाम 5.15 बजे तक होगी। परीक्षा शांतिपूर्ण और नकल विहीन कराने को लेकर विभाग ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की नजर रहेगी। वहीं परीक्षा केंद्रों पर सख्त निगरानी के लिए भी कड़ी व्यवस्था की गई है। वहीं सुपर जोनल के साथ सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेटों के साथ ही पांच सचल दल का पहरा रहेगा।

बोर्ड परीक्षा एक नजर में

हाईस्कूल परीक्षार्थी-21,255

इंटरमीडिएट परीक्षार्थी-18,953

कुल परीक्षार्थियों की संख्या-40,208

जिले में परीक्षा केंद्रों की संख्या-63

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें