जनपद में ‘स्कूल चलो अभियान’ का राज्यमंत्री ने झंडी दिखाकर किया उद्घाटन
1725 परिषदीय विद्यालयों में बच्चों व शिक्षकों ने देखा सजीव प्रसारण देखा
भास्कर न्यूज
बांदा। परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की संख्या बढ़ाने और अभिभावकों को जागरूक करने को लेकर जनपद में ‘स्कूल चलो अभियान’ का शुभारंभ हुआ। जल शक्ति राज्यमंत्री ने अभियान के लिए जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके अलावा जनपद के 1725 परिषदीय विद्यालयों में एलईडी के माध्यम से बच्चों और शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के संबोधन का लाइव प्रसारण देखा। इस दौरान राज्यमंत्री ने कहा कि योगी सरकार में शिक्षा व्यवस्था काफी सुधरी है। अब कान्वेंट स्कूलों के बराबर परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को शिक्षा मिल रही है।
बड़ोखर ब्लाक क्षेत्र के कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय कनवारा गांव में सोमवार को ‘स्कूल चलो अभियान’ कार्यक्रम का जल शक्ति मंत्री रामकेश निषाद ने उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि महत्वाकांक्षी योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रावस्ती जनपद से किया है। कहा कि प्रदेश के सभी विद्यालयों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है, ताकि शिक्षा का उन्ननयन हो सके। आधुनिकीकरण कराने का सरकार का मुख्य उद्देश्य सब पढ़े, सब बढ़े की थीम पर किया जा रहा है। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि नजदीकी शिक्षण संस्थान में दाखिला अवश्य कराए। यह भी अपील की है कि इस अभियान में सभी एकजुट होकर बच्चों का स्कूलों में दाखिला कराने के अभियान में सक्रिय योगदान दे। इस दौरान सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने स्कूल चलो अभियान की मुहिम में कहा कि हम सब संकल्प ले कि कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रहने पाए। उन्होंने अभिभावकों का आहवान किया कि वह अपने बच्चों के साथ सभी के बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने इस अभियान को आंदोलन के रूप में चलाने की अपील की।
जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं एवं नीव का पत्थर हैं। इस कार्य में जिला पंचायत पूरी तरह अग्रणी भूमिका निभाएंगा। जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने राज्यमंत्री समेत सदर विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों का बेसिक शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन की ओर से स्वागत एवं अभिनंदन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे की वंदना एवं स्वागत गीत से हुआ। इसमें विद्यालय की बच्चियों द्वारा यह कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। राज्यमंत्री बालिकाओं को पुरस्कार स्वरूप 2500 रुपए, जिला पंचायत अध्यक्ष ने 1100 रुपए, स्काउट मास्टर सुघर सिंह ने 200 रुपए तथा ग्राम प्रधान आशीष यादव ने 500 रुपए देकर सम्मानित किया। सीडीओ वेद प्रकाश मौर्य ने शिक्षकों से अभियान को सफल बनाने को कहा। बीएसए रामपाल सिंह ने सभी का आभार जताया। इस मौके पर अजय कुमार, दिलीप गुप्ता, प्रधानाध्यापक आशुतोष त्रिपाठी, कार्यक्रम संचालक विभूकांत त्रिपाठी, इंद्रवीर सिंह समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग व छात्र बच्चे मौजूद रहे।
स्कूल के मेधावी छात्राएं सम्मानित
सदर तहसील क्षेत्र के कनवारा गांव स्थित कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आयोजित स्कूल चलो अभियान में विद्यालय की मेधावी छात्राओं को राज्यमंत्री समेत सदर विधायक व डीएम ने प्रश्स्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाली छात्राओं में कक्षा 6 की छात्रा नैंशी, आकांक्षा व कृति आदि शामिल रहीं। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने छात्राओं का शाबासी देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।