बांदा: शानो शौकत से निकला जुलूस-ए-मोहम्मदी, मनाई गई यौमे विलादत की खुशियां

दैनिक भास्कर न्यूज

बांदा। इस्लाम के संस्थापक पैगंबर हजरत मोहम्मद का यौमे विलादत (जन्मदिन) जोश-खरोश से मनाया गया। इसके लिए पूर्व संध्या से ही तैयारियां कर ली गई थीं। इस्लामी कैलेंडर के तीसरे माह रवि अव्वल की 12वीं तारीख को जश्ने ईद मिलाद मनाई जाती है। मुख्य आयोजन बांदा शहर में निकला जुलूसे मोहम्मदी रहा। सौहार्द और कौमी एकता की परंपरा को बरकरार रखते हुए आयोजन हुए।

बिजली की रंगीन सजावट रही आकर्षण का केंद्र

पूर्व संध्या पर ही शहर के मुस्लिम इलाकों में बिजली की रंगीन सजावट की गई थी। रविवार को दोपहर से शहर के विभिन्न मोहल्लों के जुलूस कालवनगंज कोतवाली रोड स्थित खानकाह दरगाह (छिपटहरी) के सामने इकट्ठा हुए। यहां तीसरे पहर शहर काजी मेराज मसूदी (अकील मियां), जश्ने ईद मीलाद कमेटी अध्यक्ष मोहम्मद शोएब, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य आरिफ खां, सैय्यद इमरान अली राजू, सईद अहमद, मोहम्मद अयूब, हाजी जाहिद अली, अब्दुल वहीद, वार्ड सदस्य लल्लू खां, शाहिद निजामी, फसी उल्ला और गुलफाम आदि ने हरी झंडी दिखाकर जुलूस को रवाना किया।

काबा व मदीनाअक्स की निकाली गई झांकियां

छिपटहरी, मर्दन नाका, कुंजरहटी, मनोहरीगंज, छावनी, गूलरनाका, अलीगंज और अमर टाकीज तिराहा आदि सड़कों से जुलूस गुजरा। इन रास्तों में बिजली और झंडे-झंडियों की खास सजावट की गई थी। भारी-भरकम और छोटे-बड़े सैकड़ों हरे परचम और विभिन्न आकर्षक झांकियां शामिल रहीं। जगह-जगह झांकियों को पुरस्कृत किया गया। विभिन्न मोहल्लों के युवक और बच्चे अपने खास पोशाक में शामिल थे। बाजे-गाजे और डीजे के बीच नाते और कव्वालियां और इस्लामी नारे गूंजते रहे। देर रात अलीगंज पुलिस चौकी चौराहे पर स्थानीय कमेटी के तत्वावधान में सलाम पेश किया गया। इसी के साथ जुलूस का समापन हुआ। सुरक्षा के मद्देनजर जुलूस में पूरे समय 18 इंस्पेक्टर, 39 सब इंस्पेक्टर, 170 कांस्टेबल तैनात किए गए थे। ड्रोन कैमरों से भी निगरानी रही। खुफिया विभाग भी पूरे समय सक्रिय रहा।

हरे परचमों के साथ तिरंगे ने बढ़ाई जुलूस की शान

सारी दुनिया को इंसानियत और अपने मुल्क से मोहब्बत का पैगाम देने वाले हजरत मोहम्मद के जन्मदिन पर निकाले गए जुलूस में भी यही संदेश दिया गया। हजारों की संख्या वाले जुलूस में एक तरफ जहां हरे इस्लामी परचम लहरा रहे थे तो उन्हीं के साथ देश का तिरंगा राष्ट्रीय ध्वज अपनी अलग शान बिखेर रहा था। खास लिबास और पगड़ी वाले युवा पूरे समय आन-बान-शान के साथ तिरंगा लहराते रहे और सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा का पैगाम देते रहे। तिरंगा धारी युवाओं की टीम कालवनगंज (छिपटहरी) की थी। अन्य मोहल्लों के जत्थों में भी तिरंगे शामिल रहे।

ग्रामीण क्षेत्रों में भी मनाया गया यौमे विलादत

पैगंबर का यौमे विलादत रविवार को ग्रामीण क्षेत्रों में जोश के साथ मनाया गया। अतर्रा में ईदु मिलादुन्नबी के चलते कस्बे में जरुआ चौकी से शाकिर अली उर्फ बच्चा भैया व जामा मस्जिद से समाजसेवी मोहम्मद हनीफ ने जुलूस निकाला। जुलूसे मोहम्मदी में काबा और मदीनाअक्स की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। थानाध्यक्ष सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

धूमधाम से मनाया गया पैगंबर का यौमे विलादत

चिल्ला में ईद मिलादुन्नबी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जुलूसे मोहम्मदी में भारी भरकम बड़े-बड़े झंडे लहराए। जगह-जगह जुलूस का स्वागत किया गया। जुलूसे मोहम्मदी कस्बे के विभिन्न मार्गो से होते हुए समाप्त हो गया। बदौसा और बबेरू में भी यौमे विलादत धूमधाम से मनाई गई। जुलूसे मोहम्मदी में भारी भरकम बड़े-बड़े झंडे लहराए। जगह-जगह जुलूस का स्वागत किया गया। जुलूसे मोहम्मदी कस्बे के विभिन्न मार्गो से होकर निकला। देर शाम जुलूस का समापन हुआ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें