Banda : आखिर टूट गया दबदबा का मिथक, दो पक्षों के विवाद में खूब चले लात-जूते

Banda : पानीदार यहां का पानी, आग यहां के पानी में… बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए प्रसिद्ध यह कहावत बीती रात उस समय चरितार्थ हो गई, जब दबदबा किंग के नाम से विख्यात गोंडा के दबंग पूर्व सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह के समर्थकों को शहर के युवाओं ने एक होटल में जमकर धुना दिया। हालांकि, किसी पक्ष की ओर से तहरीर न मिलने के कारण पुलिस ने महज तीन युवकों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करके कर्तव्यों की इतिश्री कर ली। सूत्रों के अनुसार, शहर के प्रतिष्ठित होटल में मारपीट के बाद दोनों पक्षों के बीच बैठकों का दौर चला और मामला आपसी समझौते से निपट गया।

शहर के मवई बाईपास में आयोजित बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री की कथा का खुमार अभी उतरा भी नहीं था कि मेहमानों और मेजबानों के बीच जमकर लात-जूतों की खबर सामने आ गई। हनुमंत कथा समापन के साथ ही जहां बागेश्वरधाम सरकार का काफिला अपने गंतव्य की ओर कूच कर गया, वहीं शहर के एक प्रतिष्ठित होटल में दबदबा किंग के समर्थकों और शहर के कुछ युवकों के बीच शराब के नशे में विवाद हो गया।

धीरे-धीरे विवाद बढ़ता गया और मामला मारपीट तक पहुंच गया। पहले दबदबा किंग के सुरक्षा कर्मियों और समर्थकों ने शहर के युवकों की पिटाई की, बाद में शहर के कुछ और युवकों ने एकत्र होकर दबदबा किंग के समर्थकों का रूआब उतार दिया। होटल के अलग-अलग कमरों में हुई मारपीट का दौर कई घंटों तक चलता रहा। मारपीट के दौरान होटल के कर्मचारियों ने किचन और कमरों में छिपकर अपनी जान बचाई।

हालांकि दोनों पक्षों के सजातीय होने के कारण मामला सुलह समझौते और आपसी बैठकों में सिमट गया। लेकिन मारपीट के कई वीडियो फुटेज सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं, जिनमें दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट होती दिखाई दे रही है। वायरल वीडियो में कुछ युवक बीच-बचाव करते भी दिखाई दे रहे हैं। हालांकि दैनिक भास्कर किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

उधर, सहायक पुलिस अधीक्षक मॉविस टॉक ने वीडियो बयान जारी करते हुए बताया कि नशे की हालत में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है, लेकिन किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिली है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामले में शौर्यप्रताप सिंह, निखिल और अभिषेक के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। कुल मिलाकर पूरे मामले को लेकर शहर में तमाम तरह की चर्चाओं का बाजार गरम है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें