
- देरशाम पुलिस अधीक्षक की तबादला एक्सप्रेस ने भरा फर्राटा
बांदा। पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने जिले की कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के लिए कई चौकी प्रभारियों समेत 44 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। उन्होंने सभी को तत्काल प्रभाव से अपने नए तैनाती स्थल में कार्यभार ग्रहण कर आख्या प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।
बुधवार की देरशाम पुलिस अधीक्षक श्री बंसल ने शहर कोतवाली के बलखंडी नाका चौकी प्रभारी विवेक कुमार तिवारी को खुरहंड चौकी का प्रभारी बनाया है और बलखंडीनाका चौकी के सेकेंड इंचार्ज रहे अरविंद कुमार सिंह को करतल चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है। इसी तरह उपनिरीक्षक कृष्ण बिहारी मिश्रा को खांईपार, संतोष सिंह को कस्बा बिसंडा, भवानी सिंह को बलखंडीनाका, गौरव मिश्रा को विंध्यवासिनी, कृपाशंकर मिश्रा को पखरौली, दारा सिंह को भूरागढ़, हरिशरण िसंह को खप्टिहाकलां, रोशन लाल सरोज को सिमौनी, अंश त्यागी को काजीटोला, अरविंद मौर्य को अलीगंज, प्रदीप सोनी को सढ़ा, आकाश को अमारा, प्रमोद त्रिपाठी को ओरन का चौकी प्रभारी बनाया गया है। जबकि एसआई राजेश मिश्रा को थाना कोतवाली देहात, अनुग्रह नारायण को गिरवां, गौतम सोनी को बदौसा, अनिल साहू को नरैनी, सत्येष मिश्रा को बदौसा, दानबहादुर पाल को महिला थाना, रामअधार यादव को पुलिस लाइन, अनिल राय को गिरवां, इंदल यादव को मटौंध, यज्ञ नारायण भार्गव को अतर्रा, कृष्ण कुमार तिवारी को थाना कोतवाली देहात, नीतू सिंह को एसजेपीयू, शिववीर सिंह को कोतवाली देहात, अरविंद पाल को नरैनी, प्रदीप कुमार को थाना पैलानी, दीपक चौधरी को थाना कोतवाली नगर, हिमांशी वर्मा को महिला थाना, ओमप्रकाश कुशवाहा को फतेहगंज, नरेंद्र कुमार को कमासिन, दिनेश सिंह को थाना तिंदवारी, गिरजाशंकर पांडेय को पैलानी, राजबहादुर यादव को फतेहगंज, राधाकृष्ण तिवारी को बबेरू, दीपक सैनी को कमासिन, देवेंद्र कुमार को चिल्ला, कमालुद्दीन को बिसंडा, यशवंत सिंह को पैलानी, राजेश कुमार को नरैनी थाने में तैनाती दी गई है।