Banda : आयुक्त ने प्रचार वाहनों व बाइक रैली को झंडी दिखाकर किया रवाना

  • डीआईजी ने सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की दिलाई शपथ
  • ‘जीरो फैटेलिटी माह’ के रूप में मनाया जाएगा चालू माह

Banda : सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार व मुख्य सचिव के निर्देश पर पहली से 31 जनवरी तक ‘जीरो फैटेलिटी माह’ के रूप में पूरे जिल में मनाया जाएगा। इसी के तहत शहर के महाराणा प्रताप चौक से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आगाज हुआ। आयुक्त ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का उद्घाटन करते हुए प्रचार वाहनों व बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डीआईजी ने सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करने शपथ दिलाई। साथ ही नो हेलमेट-नो फ्यूल और नो हेलमेट नो एंट्री अभियान को विभागों द्वारा प्रभावी ढंग से लागू करने की हिदायत दी।

सड़क दुर्घटनाओं पर कमी लाने के उद्देश्य से मुख्य सचिव के निर्देश पर पहली से 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह आयोजित किये जाने के निर्देश के अनुपालन में परिवहन विभाग की अगुवाई में शहर के महाराणा प्रताप चौक में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का भव्य उद्घाटन हुआ। आयुक्त अजीत कुमार ने स्लोगन युक्त प्रचार वाहनों व बाइक रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। बाइक रैली महाराणा प्रताप चौराहा से शुरू होकर कालु कुंआ, बाबूलाल चौराहा राइफल क्लब मैदान पर जाकर खत्म हुई। आयुक्त ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को ‘जीरो फैटिलिटी माह’ के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने उपस्थित लोगों से हेलमेट व सीटबेल्ट लगाकर वाहन चलाने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, रांग साइड ड्राइविंग न करने, कोहरे में सावधानी पूर्वक वाहन चलाने व तेज रफ्तार में वाहन न चलाने का संदेश संदेश देकर सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया।

बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में ज्यादातर मृत्यु 18 से 35 वर्ष के आयु के लोगों की होती है। यह कुल मृतकों की संख्या का 53 प्रतिशत है। सरकार की मंशा है कि पांच वर्ष के भीतर मृत्युदर में 50 प्रतिशत की कमी लाई जाए। उन्होंने जनवरी माह में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार होर्डिंग, पंपलेट, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से करने के निर्देश दिए। स्कूल, कालेज, व अन्य शैक्षिक संस्थानों में छात्र-छात्राओं व ग्रामीण स्तर पर ग्राम सभाओं एवं जनप्रतिनिधियों के माध्यम से भी विशाल स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाने पर जोर दिया।

परिवहन विभाग अधिकारियों को सरकार द्वारा संचालित राहवीर योजना, सोलेशियम स्कीम (हिट एंड रन) एवं कैशलेस उपचार योजना के प्रचार-प्रसार का आह्वान किया। डीआईजी राजेश एस. ने लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी जे.रीभा व एसपी पलाश बंसल समत आरटीओ सौरभ कुमार, आरटीओ (प्रवर्तन) उदयवीर सिंह, एआरटीओ श्यामलाल, गुलाब चंद्र, पीटीओ वीरेंद्रनाथ राजभर, आरके सिंह, दिनेश कुमार, संजय मिश्रा, पीयूष मिश्र, सुनील सक्सेना, एनसीसी कैडेट्स, ट्रांसपोर्ट यूनियन पदाधिकारी जयराम सिंह, जय सिंह, संतोष पटेल, मयंक गुप्ता समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें