बांदा: किशोरी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, प्रेमी ने माता-पिता को जान से मारने की दी थी धमकी

  • थाना क्षेत्र के दूसरे गांव निवासी युवक से था प्रेम-प्रसंग
  • प्रेमी ने किशोरी को दी थी माता-पिता के हत्या की धमकी

बांदा। प्रेमी की धमकी पर किशोरी ने कमरे के अंदर छप्पर की धन्नी में साड़ी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मटौंध थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी ने मंगलवार की दोपहर कमरे के अंदर छप्पर की धन्नी में साड़ी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। कमरे आए चचेरे भाई ने उसका शव फंदे पर लटकता देखा। परिजनों ने फंदा काटकर शव को नीचे उतार लिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चचेरे भाई ने बताया कि किशोरी का थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी करने को तैयार थे। बाद में लड़के ने शादी करने से इनकार कर दिया। होली के दिन प्रेमी गांव आया। उसने कहीं दूसरी जगह शादी तय करने पर किशोरी के माता-पिता को जान से मारने की धमकी दी। प्रेमी की धमकी से किशोरी परेशान हो गई।

मंगलवार को भी प्रेमी युवक गांव में आकर दोबारा उसे धमकी दे गया। दोपहर को मां सब्जी बेचने गई थी। पिता कोटे की दुकान खाद्यान्न लेने गया था। सूने घर में किशोरी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उधर, थानाध्यक्ष का कहना है कि फिलहाल किसी ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। चचेरे भाई द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर