
बांदा : जसपुरा ब्लॉक अंतर्गत संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की वार्डन पर छात्राओं के अभिभावकों ने पेट भर नाश्ता और खाना न देने समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं। अभिभावकों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर शिकायतों की उच्च स्तरीय जांच कराते हुए दोषी वार्डन पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
जसपुरा ब्लॉक स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के छात्रावास में वार्डन की लापरवाही और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार के कारण छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है।
सोमवार को सपा और किसान नेता पुष्पेंद्र सिंह चुनाले की अगुवाई में छात्राओं के अभिभावकों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपा। पत्र में बताया गया कि विद्यालय में वार्डन की लापरवाही के कारण छात्राओं को समय पर और भरपेट नाश्ता व खाना नहीं दिया जा रहा। गुणवत्ता बेहद खराब होने के कारण छात्राएं नाश्ता और खाना नहीं खातीं।
साथ ही बाथरूम गंदा और खराब होने के कारण छात्राओं को मजबूरी में खुले में नहाना पड़ता है। विरोध करने पर वार्डन छात्राओं को स्कूल और छात्रावास से निकालने की धमकी देती हैं।
अभिभावकों ने पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराते हुए दोषी वार्डन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़ें: सीतपुर : यूरिया नहीं मिलने पर किसानों ने बम्बेरा सोसाइटी पर धरना शुरू किया
हरदोई : बाइक-ट्रैक्टर टक्कर में पिता-पुत्री की मौत, युवक गंभीर रूप से घायल