
बांदा: छात्रों ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी से संबद्ध महाविद्यालयों में छात्र संघ के चुनाव बहाल कर सुचारू रूप से कराए जाने और मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल समेत अनेक समस्याओं को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। छात्रों ने मार्च निकालकर आयुक्त कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
उत्तर प्रदेश स्टूडेंट यूनियन के छात्र नेता शैलेंद्र कुमार वर्मा ने ज्ञापन में मेडिकल कॉलेज और निजी संस्थानों में प्रशासनिक अधिकारियों की सांठगांठ, पैसों का बंदरबांट समेत अनेक भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छात्र नेता लव सिन्हा ने प्रदेश में छात्र संघ चुनाव बहाल करने और विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की मांग की। छात्र नेता देवेश कुमार मोनू ने मेडिकल कॉलेज की अव्यवस्था, छात्र यशराज गुप्ता ने बाजारों में फैली अव्यवस्था, तथा साजिद अली और दीपक गुप्ता ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि रोजगार के लिए जिले के छात्र परेशान हैं और रोजगार के अवसर बढ़ाने हेतु जनपद में फैक्ट्री स्थापित की जानी चाहिए।
धरना प्रदर्शन में भाजपा नेता अभय प्रताप सिंह, एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव शैलेंद्र पटेल, वंदना तिवारी, विमल शर्मा, बुंदेलखंड किसान नेता विमल शर्मा, समाजसेवी राहुल सिंह, छात्र नेता विकास दीक्षित और आदित्य त्रिवेदी ने भी समर्थन किया। इस अवसर पर आमिर खान, योगेंद्र पाल, हरिओम सिंह, अमित यादव, शिवलखन सिंह, पंकज खरे, प्रिंस शिवहरे, सुदंरम सिंह और अमित तिवारी समेत बड़ी संख्या में छात्र नेता शामिल रहे।
ये भी पढ़ें: सीतपुर : यूरिया नहीं मिलने पर किसानों ने बम्बेरा सोसाइटी पर धरना शुरू किया
हरदोई : बाइक-ट्रैक्टर टक्कर में पिता-पुत्री की मौत, युवक गंभीर रूप से घायल