Banda : गिट्टी भरे ओवरलोड ट्रक से, कुचलकर छात्रा की दर्दनाक मौत

  • घटना से उत्तेजित ग्रामीणों और परिजनों ने लगाया जाम
  • आधा किलोमीटर तक छात्रा को घसीटता ले गया चालक
  • क्षेत्रीय विधायक और पुलिस के समझाने पर खत्म हुआ जाम

Banda : साइकिल से स्कूल जा रही एक छात्रा को ओवरलोड गिट्टी भरे ट्रक ने बुरी तरह कुचल दिया। ट्रक चालक ने उसे आधा किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया। मौके पर ही छात्रा की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।

घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने बबेरू-फतेहपुर मार्ग पर जाम लगा दिया, जो करीब चार घंटे तक चला। सूचना पर पहुंची पुलिस और क्षेत्रीय विधायक ने समझाइश देकर मामला शांत कराया, तब जाम खोला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मर्का थाना क्षेत्र के काजी टोला गांव के मजरा कबीरपुर निवासी कोमल 12 पुत्री ओमप्रकाश निषाद बुधवार सुबह लगभग आठ बजे साइकिल से स्कूल जा रही थी। पुलिस चौकी के समीप बबेरू की ओर से फतेहपुर ले जा रहे ओवरलोड ट्रक ने छात्रा को टक्कर मार दी। साइकिल समेत छात्रा ट्रक के पहिए के नीचे फंस गई और चालक उसे आधा किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया। मौके पर उसकी मौत हो गई।

आसपास के लोगों ने ट्रक का पीछा किया, तो चालक ट्रक को मौके पर खड़ा करके फरार हो गया। परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचकर मुआवजे की मांग करने लगे और जिलाधिकारी को बुलाने की भी मांग की। सूचना पर उपजिलाधिकारी अविनाश त्यागी, पुलिस क्षेत्राधिकारी सौरभ सिंह, कोतवाली प्रभारी राजेंद्र सिंह राजावत, मर्का थाना प्रभारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। परिजनों और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वे नहीं माने।

इस पर क्षेत्रीय सपा विधायक विशंभर सिंह यादव, पूर्व मंत्री शिवशंकर सिंह पटेल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख बच्चा सिंह और ग्राम प्रधान मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को समझाकर शांत कराया, तब जाम खोला गया।

उधर, छात्रा की मौत की खबर सुनकर पोस्टमार्टम हाउस में सपा महिला सभा जिलाध्यक्ष अर्चना सिंह पटेल भी पहुंचीं और परिजनों को ढांढस बंधाया तथा हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।

यह भी पढ़े : Bahraich : औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई, 9 लाख की नशीली दवाएं और गाड़ी जब्त

Jhansi : टेलीग्राम ठगी गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें