
Banda : मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत सोमवार को परिवहन विभाग ने महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के उद्देश्य से आयोजित विशेष जागरूकता कार्यक्रम में छात्रा मधु कुशवाहा ने एक दिन की एआरटीओ बनकर वाहनों की चेकिंग की और यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया।
बिना हेलमेट एवं बिना सीटबेल्ट वाहन चलाने वाले चालकों को रोककर छात्राओं द्वारा हेलमेट और सीटबेल्ट लगाने के फायदे समझाए गए और लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।
इस मौके पर आरटीओ सौरभ कुमार, आरटीओ (प्रवर्तन) उदयवीर सिंह, एआरटीओ (प्रशासन) श्यामलाल, पीटीओ राम सुमेर यादव, वीरेंद्र नाथ राजभर, डॉ. पीयूष मिश्र, प्रोबेशन विभाग की जेंडर विशेषज्ञ कामिनी सिंह, जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति सदस्य सुनील सक्सेना सहित परिवहन विभाग का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।
ये भी पढ़े : रजत बेदी का फूटा गुस्सा, बॉलीवुड को बताया संवेदनहीन और स्वार्थी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे, 400 सफाई कर्मियों का करेंगे सम्मान