बांदा : जलशक्ति राज्यमंत्री व सदर विधायक ने बच्चों का किया उत्साहवर्धन

बांदा : समूचे जनपद में गणेश चतुर्थी को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। वैसे तो शहर के विभिन्न स्थानों पर गणेश प्रतिमाएं स्थापित करके भक्त भगवान गजानन की आराधना में लीन रहेंगे, लेकिन शहर के अलीगंज स्थित गणेश भवन में करीब एक शताब्दी से चल रहे गणेश महोत्सव की अलग ही पहचान है। बीते 103 वर्षों से लगातार चल रहे गणेश महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। मंगलवार को प्रदेश के जलशक्ति राज्यमंत्री व सदर विधायक ने विभिन्न प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले बच्चों का उत्साहवर्धन किया और बच्चों को ड्रेस की किट वितरित की।

नूतन बाल समाज अलीगंज के तत्वावधान में 103वें गणेश महोत्सव का आगाज़ 27 अगस्त से किया जाएगा, लेकिन महोत्सव के एक दिन पूर्व गणेश भवन में प्रदेश सरकार के जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद व सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी पहुंचे और योग प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों को गणवेश की किट वितरित की तथा उनका उत्साहवर्धन किया। बच्चों ने मल्लखंभ का प्रदर्शन करके सभी की सराहना बटोरी। वहीं नूतन बाल समाज की बैठक में सुशील तिवारी को सभापति, निखिल सक्सेना को मंत्री, संजय गुप्ता को कोषाध्यक्ष, सत्यनारायण श्रीवास को सह-कोषाध्यक्ष, गौरव अग्रवाल को ऑडिटर, उत्तम सक्सेना को मीडिया प्रभारी, सत्यदेव त्रिपाठी को प्रबंधक और मयंक सर्राफ व यश शिवहरे को उप-प्रबंधक मनोनीत किया गया।

वहीं संरक्षक मंडल में प्रदेश के जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद, सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी समेत पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक त्रिपाठी जीतू, दिनेश दीक्षित, दत्तू पंत गुर्जर, अशोक अवस्थी, ज्योत्सना पुरवार, डॉ. शरद चतुर्वेदी, अवधेश नारायण द्विवेदी को शामिल किया गया है। संरक्षक श्री जीतू ने बताया कि बुधवार को गणेश भवन में भगवान गजानन की प्रतिमा स्थापना के साथ 103वें गणेश महोत्सव का आगाज़ किया जाएगा। बताया कि बांदा में गणेश महोत्सव की शुरुआत लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने की थी, तभी से यह परंपरा अनवरत चल रही है।

इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, बड़ोखर खुर्द ब्लॉक प्रमुख स्वर्ण सिंह सोनू, सुनील त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: गाजीपुर : डंपर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचला, दोनों की मौत

बस्ती : महुलानी गांव के विकास कार्यों में गोलमाल, जांच पूरी, कार्यवाही की तैयारी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें