Banda : राइफल क्लब मैदान बचाने को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सीएम योगी को लिखा पत्र

  • बांदा विकास प्राधिकरण ने तय की राइफल क्लब मैदान नीलामी की तारीख
  • शहर के एकमात्र खेल मैदान पर व्यवसायिक कांप्लेक्स बनाने की तैयारी

Banda : जहां एक ओर भाजपा की मोदी-योगी सरकार युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए खेलो इंडिया और एक जिला-एक खेल जैसी योजनाएं संचालित करके खेल प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने के दावे कर रही है। वहीं जिला प्रशासन और बांदा विकास प्राधिकरण शहर के एकमात्र बचे खेल मैदान को ही नीलाम करने में तुला है। सूत्रों की मानें तो बांदा विकास प्राधिकरण ने सत्ताधारी दल के एक बड़े नेता के साथ मैदान को बेंचने की पूरी डील कर रखी है। अब तो प्राधिकरण ने नीलामी की तारीख भी तय कर दी और व्यवसायिक कांप्लेक्स बनाने को लेकर विज्ञप्ति का प्रकाशन भी करवा दिया है। नीलामी की तारीख तय होने के बाद कांग्रेसी नेताओं ने पहल की और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने मुख्यमंत्री योगी अादित्यनाथ को पत्र लिखकर खेल मैदान की नीलामी रोकने की मांग की है। कहा है कि यदि जल्द ही नीलामी प्रक्रिया पर रोक नहीं लगाई गई तो प्रदेश कांग्रेस बांदा पहुंचकर आंदोलन करने को बाध्य होगी।

तमाम खेल प्रतिभागियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने का साक्षी रहा शहर का एकमात्र खेल मैदान राइफल क्लब अब खुद के अस्तित्व को बचाने में नाकाम साबित हो रहा है। बता दें कि नए साल के सवेरे के साथ ही बांदा विकास प्राधिकरण ने राइफल क्लब मैदान की नीलामी की तारीख तय कर दी और एक समाचार पत्र में 4343.20 वर्ग मीटर व्यवसायिक भूखंड की नीलामी से संबंधित विज्ञप्ति प्रकाशित कर दी है और नीलामी तारीख 21 जनवरी को सुबह 11 बजे निर्धारित की है। हालांकि राइफल क्लब की नीलामी को लेकर काफी दिनों से सुगबुगाहट चल रही है आैर इसे लेकर खिलाड़ियों और खेलप्रेमियों ने कई बार धरना-प्रदर्शन और आंदोलन भी किया, लेकिन नतीजा सिफर ही रहा और बांदा विकास प्राधिकरण अपने मंसूबों में सफल होता दिख रहा है।

नए साल की बधाइयों के बीच जैसे ही शहर के लोगों को राइफल क्लब की नीलामी की जानकारी हुई, लोगों में आक्रोश पनपने लगा और लोग इसे बचाने को लेकर प्रयास करने लगे। कांग्रेसी के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार लालू दुबे ने बीती रात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय से बात की तो वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष संकटा प्रसाद त्रिपाठी ने राइफल क्लब मैदान में वालीबाल खिलाड़ी रहे पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी से राइफल क्लब बचाओ अभियान चलाने की मांग की। जिस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री राय ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर राइफल क्लब मैदान की नीलामी रोकने की मांग बुलंद की है, वहीं पूर्व मंत्री श्री सिद्दीकी कानूनी लड़ाई में साथ देने और जनांदोलन छेड़ने की बात कही।

प्रदेश अध्यक्ष श्री राय ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर बताया है कि राइफल क्लब अंग्रेजी शासनकाल में पुलिस परेड, खेल गतिविधियों और चांदमारी के उपयोग के लिए दिया गया था। वहीं 1990-91 में विकास प्राधिकरण ने नगर पालिका से मिलीभगत करके मैदान को गैरकानूनी रूप फ्री होल्ड करा लिया था। बाद में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने स्थगन आदेश भी जारी किया था। स्थगन आदेश के बावजूद बीडीए नीलामी प्रक्रिया जारी रखकर अदालती आदेश को भी धता बता रहा है। प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से खेल मैदान की नीलामी प्रक्रिया रोकने और मेजर ध्यानचंद्र स्मृति मिनी स्टेडियम बनाने की मांग बुलंद की है।

विधानसभा में गूंज चुका है राइफल क्लब मुद्दा

राइफल क्लब मैदान नीलामी का मुद्दा चर्चा में आने के बाद से ही खिलाड़ी और खेलप्रेमी आक्रोशित हैं और लंबे समय से इस मामले को लेकर धरना प्रदर्शनों का दौर चल रहा है। इतना ही नहीं बबेरू से सपा विधायक विशंभर सिंह यादव ने राइफल क्लब मैदान को बेंचे जाने का मुद्दा विधानसभा में भी बुलंद किया था। उन्होंने सदन में नियम-56 तहत राइफल क्लब बेंचने का मुद्दा उठाकर विरोध दर्ज कराया था। इसके अलावा राइफल क्लब बचाओ संघर्ष समिति ने कई बार जिला प्रशासन से लेकर शासन स्तर तक विरोध की आवाज बुलंद की, लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात ही रहा और बांदा विकास प्राधिकरण एक सत्ताधारी नेता से मिलीभगत करके व्यवसायिक कांप्लेक्स बनाने की पूरी तैयारी कर ली है और करीब-करीब अपने मंसूबों में सफल हाेता भी दिखाई दे रहा है। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार लालू दुबे का कहना है कि राइफल क्लब मैदान को बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा। मैदान बचाने के लिए कांग्रेस जनांदोलन छेड़ने को तैयार है, जिसमें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष समेत तमाम बड़े नेता शामिल हो सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें