
- स्थानीय समस्याओं के निराकरण की भी बुलंद की आवाज
बांदा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकात करते हुए सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर पार्क, चौराहा, पुल, सड़कें समेत सरकारी संस्थानों के नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर किए जाने की मांग की। साथ ही स्थानीय स्तर की समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए शीघ्र निराकरण कराए जाने की आवाज बुलंद की। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित के नेतृत्व में गुरुवार को मांगो को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकात की।
इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने डीएम को सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। इसमें जिले के पार्क, चौराहा, पुल, सड़कों समेत सरकारी संस्थानों के नामकरण जनपद के प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर किए जाने की मांग की। कहा कि गर्मी अपने चरम पर है। पावर कारपोशन विभाग ग्रामीण इलाकों में तो दूर की बात शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को भरपूर बिजली आपूर्ति करने में नाकाम है। जिले भर में अघोषित बिजली कटौती पर रोक लगाने को कहा। जिला महिला व पुरुष अस्पताल में मरीजों को समुचित इलाज नहीं मिल पा रहा है।
जांच वा दवाएं बाहर से करवाने के लिए कहा जाता है। तीमारदारों को बेड खाली न होने का हवाला देकर निजी अस्पताल भेजा जा रहा है। अवैध वसूली करने वाले नर्सिंग होम पर ठोस कार्रवाई की जाए। प्राइवेट स्कूलों में संचालक अभिभावकों से मनमानी फीस वसूल रहे हैं। सभी प्राइवेट स्कूलों में एनसीईआरटी पुस्तकें लागू करने की मांग की।
लेखपाल व सचिव की लापरवाही से विकास कार्य ठप हैं। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर बने टोल में स्थानीय लोगों से उगाही की जा रही है। शहर के इंदिरा नगर स्थित गेट नंबर एक में शौचालय व्यवस्था न होने से व्यापारियों व आम लोगों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। शौचालय का निर्माण कराया जाए।
जिलाधिकारी जे.रीभा ने प्रतिनिधि मंडल को भरोसा दिलाया कि स्थानीय स्तर की सभी समस्याओं का निस्तारण जल्द कराया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में वरिष्ठ कांग्रेस नेता संकटा प्रसाद त्रिपाठी, जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष द्वारिकेश सिंह यादव, मोहम्मद इदरीश, डा.संजय द्विवेदी दनादन, बलदेव वर्मा, सत्य प्रकाश द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें – प्रेम के नाम पर हैवानियत: मुजफ्फरनगर में युवक की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या
https://bhaskardigital.com/brutality-in-the-name-of-love-young-man-beaten-to-death-with-a-hammer-in-muzaffarnagar/












