बांदा : आम बजट में महिलाओं के लिये विशेष प्रावधान

दैनिक भास्कर न्यूज

बांदा। अमृत काल बजट संगोष्ठी कार्यक्रम में वक्ताओं ने आम बजट को जनकल्याणकारी बताया। बजट में महिलाओं के लिये विशेष प्रावधान दिये जाने की भी कर्तल ध्वनि के साथ सराहना की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.नरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि इस वर्ष इस बजट में कृषि में शोध, शिक्षा एवं प्रसार गतिविधियां बढ़ाने के लिये राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में 10 हजार करोड़ का बजट दिया गया है। पहले यह सिर्फ 1300-1400 करोड़ ही रहता था। सरकार का यह कदम अत्यंत सराहनीय है। कृषि के क्षेत्र में इस बजट में बहुत सारे प्रावधान किये गये हैं। कृषि देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है इस क्षेत्र में रोजगार के साथ-साथ अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिये अपार संभावनाएं हैं।

कृषि विश्वविद्यालय में अमृत काल के बजट पर संगोष्ठी आयोजित

कृषि के क्षेत्र में वैज्ञानिक, शोधार्थी, युवा छात्र, कृषि उद्यमी एवं कृषकों के सामुहिक प्रयास से देश कृषि के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि विश्व के ज्यादातर देशों की अर्थव्यवस्था खराब हो गई है। कई देशों के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री ने खराब अर्थव्यवस्था के कारण इस्तीफा दे दिये, लेकिन हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में अर्थव्यवस्था सुदृढ़ हुई है।

कृषि विश्वविद्यालय की प्रबंध परिषद सदस्य और कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि ममता मिश्रा ने बजट में महिलाओं के लिये विशेष प्रावधान दिये जाने की सराहना की। उन्होंने बताया कि इस बजट में पूरे देश में कुल 157 नर्सिंग महाविद्यालय खोले जाने की व्यवस्था की गयी है। कार्यक्रम में बजट के सात बिन्दुओं पर मुख्य चर्चा सह निदेशक प्रसार डॉ.नरेन्द्र सिंह ने की। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिकारी, प्राध्यापक, छात्र-छात्राएं, किसान और महिलाएं उपस्थित रहीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories